विज्ञापन

रात के समय बाल खोलकर सोना चाहिए या बांधकर, जानिए कौनसी आदत हेयर डैमेज का बनती है कारण

Open Hair While Sleeping: बालों को सोते समय डैमेज से बचाने के लिए उन्हें सही तरह से स्टाइल करके सोना जरूरी होता है. अगर बाल सही तरह से ना रखे जाएं तो इससे बालों का टूटना बढ़ता है और बाल रूखे-सूखे नजर आने लगते हैं. 

रात के समय बाल खोलकर सोना चाहिए या बांधकर, जानिए कौनसी आदत हेयर डैमेज का बनती है कारण
How To Protect Hair While Sleeping: जानिए बालों को बांधकर या खोलकर किस तरह सोना है बेहतर.

Hair Care: बालों की सही तरह से देखरेख करने के लिए उन्हें अच्छे शैंपू और कंडीशनर से धोना ही काफी नहीं होता है, बल्कि सोते समय भी बालों की सही देखरेख करना जरूरी है. अगर सोते समय बालों को सही तरह से ना रखा जाए तो इससे बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई हो सकते हैं, बालों का टूटना बढ़ सकता है, बाल फ्रिजी हो जाते हैं और बालों के टेक्सचर पर असर पड़ता है सो अलग. ऐसे में यहां जानिए कि रात के समय बाल बांधकर सोना चाहिए या फिर बालों को खुला रखना सही है. साथ ही, यह भी जानिए कि किन बातों को ध्यान में रखकर रात के समय बालों की सही तरह से देखरेख की जा सकती है. 

त्वचा को जवां बनाने का काम करते हैं ये 3 तेल, रोजाना चेहरे पर एक बार लगा सकते हैं इन्हें

रात में बाल बांधकर सोएं या खोलकर 

रात के समय बालों को सोते समय हल्का बांधकर सोया जा सकता है. अगर बालों को टाइट बांधकर सोया जाएगा तो इससे बाल जड़ों से खिंचने लगते हैं और बालों को नुकसान पहुंचता है, इसके अलावा अगर बाल खुले (Open Hair)  रखकर सोया जाए तो इससे जब भी आप रात में करवट लेंगी तो बाल आपस में उलझना शुरू हो जाएंगे और इससे भी बालों को नुकसान होगा. इसीलिए रात के समय सोते हुए बालों की एकदम हल्की और ढीली चोटी बनाई जा सकती है. कोशिश करें चोटी को बांधने के लिए रबड़बैंड के बजाय ढीली साटिन वाली स्क्रंची का इस्तेमाल करें. स्क्रंची के इस्तेमाल से बाल खिंचकर टूटते नहीं हैं. 

साटिन का पिलो कवर आएगा काम 

सोते समय बाल ज्यादा उलझे नहीं इसके लिए साटिन या सिल्क का पिलो कवर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तरह के पिलो कवर बालों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. इस बात का ध्यान रहे कि आप हर थोड़े दिनों में अपने पिलो कवर को बदलते रहें. 

गीले बालों में ना सोएं 

अगर आपकी रात के समय सिर धोने की आदत है तो इस बात का ध्यान रखें कि आप गीले बाल (Wet Hair) लेकर ना सोएं. गीले बालों के टूटने की संभावना ज्यादा रहती है. गीले बाल कमजोर भी होते हैं और इसीलिए और ज्यादा डैमेज होते हैं. बालों को अच्छी तरह सुखाने के बाद ही सोना सही रहता है. 

स्कार्फ में बांध सकती हैं बाल 

अगर आपके बाल कर्ली या वैवी हैं और आपने बालों को धोने के बाद स्टाइल किया है तो बालों को डैमेज से बचाने के लिए स्कार्फ का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप बालों को स्टाइल करके सिर पर स्कार्फ बांध सकती हैं. स्कार्फ से बाल स्टाइल करने के बाद सोया जाएगा तो इससे बाल सोते समय खराब नहीं होंगे. 

हेयर सीरम लगा सकती हैं 

रात के समय बालों को फ्रिजीनेस से बचाने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल किया जा सकता है. हेयर सीरम के इस्तेमाल से बाल सोते समय डैमेज (Hair Damage) नहीं होते हैं. सीरम से बाल मुलायम भी बने रहते हैं और अगली सुबह जरूरत से ज्यादा उलझे हुए नजर नहीं आते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: