विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2023

Spa और Keratin पर हजारों रुपये पार्लर में खर्च करती हैं तो आज से बस गीले बालों में लगा लें घर पर बना ये सीरम, एकदम सिल्की हो जाएंगे हेयर

Straighten hair naturally at home : बाल ड्राई ओर डैमेज लग रहे हैं तो ये सिरम और पैक आपके बालों को बहुत ही खूबसूरत और शाइनी बना देगा. किचन में मिल जाएंगी ये इनग्रेडिएंट्स.

Spa और Keratin पर हजारों रुपये पार्लर में खर्च करती हैं तो आज से बस गीले बालों में लगा लें घर पर बना ये सीरम, एकदम सिल्की हो जाएंगे हेयर
Best homemade Hair Serum for frizzy hair in hindi: बालों के लिए ऐसे तैयार करें मास्क.

Hair Care: त्योहारों में सजना सवरना सबके लिए जरूरी है. लेकिन हम अपने बालों की तरफ देखते हैं तो टेंशन में आ जाते हैं. बाल ड्राई (fry hair solution) हो रहे हैं, डैमेज (damage hair treatment) हो रहे हैं या जले हुए दिख रहे हैं तो कई बार हम अपने बालों को कटवाने का फैसला लेते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा सोच रहे हैं तो रुक जाइए. यहां आपके बालों के लिए एक सॉल्यूशन है जो आपके बालों को नरम, मुलायम और शाइनी (shiny hair) बना देगा वह भी सिर्फ एक घंटे के अंदर और खर्च ना के बराबर. आपको अपने बालों से प्यार हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं उस सीरम (hair serum for dry and frizzy hair) और पैक को बनाने का तरीका जिसके इंग्रेडिएंट्स आपको अपने किचन में ही मिल जाएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसे घर पर बनाएं होममेड सीरम | How to make hair serum at home naturally

  • सीरम बनाने के लिए सबसे पहले एक बोल लें और 2 चम्मच ग्लिसरीन डालें.
  • उसके बाद एक चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाकर दोनों को अच्छे से मिला लें.
  • इसके बाद एक चम्मच कास्टर ऑयल डालें. कैस्टर ऑयल (caster oil) गंजे सर पर बाल उगाने की ताकत रखता है. अगर आपके पास कास्टर ऑयल नहीं है तो आप 2 विटामिन ई कैप्सूल (vitamin e capsule) भी डाल सकते हैं.
  • अब उसमें 2 चम्मच गुलाब जल मिलाकर पूरे पेस्ट को अच्छे से मिला लें. गुलाब जल आपकी स्कैल्प को मजबूत रखेगा और बालों में नई जान आएगी.
  • अब आप इस सीरम को एक साफ बोतल में डालकर रख लें.
  • हफ्ते में 2 से 3 बार बाल धोने के बाद भीगे बालों में ही इस सीरम को अप्लाई करें. 
Latest and Breaking News on NDTV

बालों के लिए मास्क कैसे तैयार करें? How to prepare hair mask at home

  • चलिए अब जानते हैं पैक बनाने का तरीका इसके लिए आपको सिर्फ 2 चीजों की जरूरत है, जो कई पार्लर में इस्तेमाल किए जाते हैं.
  • इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक बोल में एक अपने बालों के हिसाब से ग्लिसरीन डालें अब बराबर मात्रा में एलोवेरा जेल डालकर मिश्रण को अच्छे से मिला लें. एलोवेरा में फैटी एसिड पाया जाता है जो आपके बालों को शाइनी और मजबूत बनाता है ये आपकी बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाएगा.
  • इसके इस्तेमाल की बात करें तो अपने बालों को धोने से कम से कम एक घंटा पहले इसे बालों में लगा लें. इससे आपको बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलेगा. उसके बाद बाल धो लें और कंडीशनर का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें.
  • ध्यान रहे पैक को लगाने से पहले आप अपने बालों को अच्छे से सुलझा ले ताकि बाल उलझे ना.

                                                                                                     (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com