विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2023

एस्ट्रोलर जय मदान ने बताया नए साल पर इन 4 तरह के लोगों से बना लें दूरी, जिंदगी हमेशा रहेगी खुशनुमा 

Jai Madaan अपने इंस्टाग्राम पर जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर अक्सर बात करती हैं. आज जानिए जीवन में कैसे लोगों से दूरी बनाई जाए इस बारे में क्या कहती हैं जय मदान. 

एस्ट्रोलर जय मदान ने बताया नए साल पर इन 4 तरह के लोगों से बना लें दूरी, जिंदगी हमेशा रहेगी खुशनुमा 
Astrologer Jai Madaan बता रही हैं किस तरह के लोगों से रहना चाहिए दूर. 

Astrology: जिंदगी में हम अनेक लोगों से टकराते हैं, दोस्ती और जान-पहचान बढ़ाते हैं, अपने मन की बातें बांटते हैं और उनपर भरोसा भी करते हैं. लेकिन, कब किससे छल या कपट हाथ लगे पता नहीं चलता. एस्ट्रोलजर जय मदान (Jai Madaan) ने भी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे बता रही हैं कि किन लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. ये वे लोग हैं जो आपकी जिंदगी में नकारात्मकता (Negativity) लेकर आते हैं और जिन्हें आपको इस नए साल में अपनी जिंदगी का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए. आप भी जानिए और पता कीजिए कि कहीं आप भी इसी तरह के लोगों के इर्द-गिर्द तो नहीं रहते. 

सही तरह से सीरम ना लगाने से बालों पर नहीं पड़ता कोई असर, यहां जानिए कैसे करें Hair Serum का इस्तेमाल 

किन लोगों से बनानी चाहिए दूरी | People You Should Stay Away From 

झूठ बोलने वाला व्यक्ति 

जय मदान कहती हैं जिन लोगों की हर समय झूठ बोलने की आदत होती है उनसे दूर रहना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि जिन लोगों की झूठ बोलने की आदत होती है वे कब झूठ बोल रहे हैं और कब सच पता नहीं चलता. आप इनपर भरोसा (Trust) भी नहीं कर पाते कि वे सच बोल रहे हैं या नहीं और जिनपर आप भरोसा नहीं कर सकते उनके साथ कोई भी रिश्ता निभाना मुश्किल होता है. 

जो आपका फायदा उठाएं 


ऐसे बहुत से लोग हैं जो आपका या आपके नाम का फायदा उठाते हैं. इन लोगों को पहचानना बेहद आसान होता है इसीलिए इनसे खासा दूरी बनाए रखना जरूरी होता है. आमतौर पर देखा जाता है कि इस तरह के लोग आपके साथ दोस्ती (Friendship) ही इसलिए करते हैं क्योंकि आपसे इन्हें किसी तरह का लाभ मिल रहा होता है. 

जो आपका अपमान करें 

एस्ट्रोलर जय मदान के अनुसार वे लोग जो किसी का सम्मान (Respect) करना नहीं जानते उनसे वे खासा दूर रहती हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि देखा जाए तो उन लोगों के साथ किसी भी रिश्ते को निभाना मुश्किल होता है जो आपका सम्मान करना ना जानते हों. आपस में सम्मान ना होने पर दोस्ती और प्यार भी फीका लगने लगता है. 

जो आपको नीचा दिखाएं 


ये उस तरह के लोग हैं जिनके पास आप अपनी कोई परेशानी आ सुझाव लेकर जाते हैं तो इन लोगों की कोशिश आपकी सराहना से ज्यादा नीचा दिखाने वाली होती है. ये लोग आपकी प्रशंसा करने के बजाय निंदा अधिक करते हैं. 

क्या सर्दी में आपके बाल हो गए हैं झाड़ से, तो बस यह तरीका बना देगा उनको एकदम शाइनी और चमकदार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com