success mantra : कोविड महामारी के बाद लोगों की जिंदगियां बदल गईं. पूरी दुनिया मानों ठहर सी गई. लोग एक कमरे में बद हो गए. बहुत से लोगों ने इस दौरान अपने करीबी रिश्तेदारों और परिवार वालों को खो दिया जिसके कारण अवसाद ग्रस्त हो गए. कितनों की तो नौकरियां चली गईं जिसका खामियाजा अभी तक लोग भुगत रहे हैं. कोविड के बाद से लोगों ने फोकस खो दिया उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करें. ऐसे में यहां कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं जो आपको मुश्किल दौर से निकलने में मदद करेंगे.
सफलता के 2 मूल मंत्र | Success mantra
लक्ष्य को कठिन न बनाएंबहुत से लोग अपने गोल को बीच में छोड़ देते हैं. जिसका कारण होता है लक्ष्य को बहुत ज्यादा कठिन बना देना. अगर आप अपने लक्ष्य को सहज तरीके से लेंगे वास्तविकता को स्वीकार करेंगे तो आप कभी भी गिव अप नहीं करेंगे.
लक्ष्य के अर्थ को समझेंजब भी आप कोई गोल अपने लिए सेट करते हैं तो सुनिश्चित करें की उसका मायने क्या है आपके लिए. क्या आप डिजर्व करते हैं. अपने आप से सावल पूछें. इसके अलावा आप दूसरे की नकारात्मक बातों पर फोकस करने के बजाए अपने आप पर करें. खुद को सकारातमक रखें हर परिस्थिति में, क्योंकि यही एक चीज आपको सफलता की उंचाइयों पर ले जाएगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
तमन्ना भाटिया मुंबई में हुईं स्पॉट, डे आउट के लिए चुना एथनिक लुक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं