मिलिंद सोमन (Milind Soman) और उनकी पत्नी अंकिता कोनवार (Ankita Konwar) को सोशल मीडिया (Social Media) पर कई लोग फॉलो करते हैं और दोनों ही इंडस्ट्री के फिटेस्ट सेलेब्स में से एक हैं. मिलिंद और उनकी पत्नी दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही फैन्स के साथ प्रेरणादायक पोस्ट शेयर करते रहते हैं. दोनों ही लोगों को कपल गोल्स देते हैं. इसी बीच हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में अंकिता और मिलिंद एक साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल, दोनों बारिश का मजा लेते हुए रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा, ''बारिश की बूंदे, संगीत और तुम. यह इससे बेहतर नहीं हो सकता है.''
वहीं मिलिंद ने पत्नी अंकिता के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''क्या तुम भी वही देख रही हो जो मैं देख रहा हूं''.
अनलॉकडाउन 1 घोषित किए जाने के बाद मिलिंद और अंकिता घर से बाहर रनिंग करने के लिए गए थे. मिलिंद ने अपनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर किया था. इसमें उन्होंने लिखा था, लॉकडाउन के बाद हमारी पहली रनिंग. हमने 75 दिनों बाद घर से बाहर रनिंग की. आपको इसे धीरे-धीरे लेना होगा क्योंकि आपके शरीर के लिए भी यह नया है.
हालांकि, लॉकडाउन के दौरान भी कपल ने अपने डेली वर्कआउट रूटीन को फॉलो किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं