अंबानी परिवार की बहू के गाउन से महंगी कटरीना की ये ड्रेस...फिर भी क्यों हुई फ्लॉप
नई दिल्ली:
मुकेश अंबानी ने बेटे अकाश अंबानी की सगाई की खुशी में ग्रैंड पार्टी दी. यह पार्टी 26 मार्च को मुम्बई में हुई. इस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट के सितारे तक सभी मौजूद रहे. शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, कटरीना कैफ, जॉन अब्राहिम, करण जौहर, जहीर खान और हरभजन सिंह शामिल हुए. इस पार्टी में आकाश अंबानी ब्लू सूट में दिखें वहीं, उनकी होने वाली पत्नि श्लोका मेहता ब्रोकेड हॉल्टर नेक ड्रेस में नज़र आईं. श्लोका मेहता की यह पिंक ड्रेस इटैलियन लग्ज़री ब्रैंड प्राडा की है, जिसे उनके स्टाइलिस्ट ने कस्टमाइज़ करवाया. इसी कलेक्शन में मौजूद एक नी-लेंथ ड्रेस की कीमत है 2,383 डॉलर, जिसकी कीमत भारतीय रुपये में होती है लगभग 1 लाख 55 हजार. हांलाकि कस्टमाइज करवाने के बाद इस ड्रेस की कीमत और बढ़ गई होगी. श्लोका मेहता इस हॉल्टर नेक ड्रेस में काफी सुंदर लग रही थीं. इस गाउन की बेल्ट लाइन पर लगा बो लुक को और खूबसूरत बना रहा था.
देश के सबसे रईस खानदान की बहू ने सगाई पर पहनी ये ड्रेस, कीमत सिर्फ इतनी
वहीं, इस पार्टी में पहुंचे गेस्ट भी अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे थे. कोई कैजुअल तो कोई ओवरड्रेस्ड. जॉन अब्राहम कैजुअल डेनिम और चेक शर्ट में पहुंचे, आमिर खान की पत्नि किरण राव भी कुछ ऐसे ही अंदाज में दिखीं. ऐश्वर्या राय डिज़ाइनर लेबल ऑसमैन स्टूडियो के ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं, जो मौके के हिसाब से सूटेबल नहीं लगा. वहीं, कटरीना कैफ भी काफी सिंपल लुक में नजर आईं, उनका इतना सादा अवतार ट्रोल भी हुआ. जहां वो हर पार्टी में परफेक्ट आउटफिट और एक्सेसरीज़ में नजर आती हैं, वहीं, यहां कटरीना का लुक बहुत ही मिनिमल लगा. उनके हेयर भी ड्रेस्ड नहीं थे. कटरीना की ये ड्रेस डिजाइनर लेबल लुइसा बैकारिया (Luisa Beccaria) के फॉल-विंटर 2017/18 कलेक्शन में से थी. यह न्यूड पिंक ए-लाइन मिडी ड्रेस लेस डिटेल्स और जियोमैट्रिक पैटर्न से बनी, जिसके साथ शीयर बटरफ्लाई स्लीव्स और स्टोन-स्टडिड बेल्ट लगी हुई थी. इसकी कीमत है $3248 यानी 2 लाख 11 हजार).
नीता अंबानी की बहू ने सगाई पार्टी में पहनी ये ड्रेस, कीमत जान आप भी कहेंगे OMG!
एक तरफ पार्टी की स्टार अंबानी परिवार की बहू 1 लाख 55 हजार के गाउन में थीं. वहीं, बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ उनसे महंगी 2 लाख 11 हजार की ड्रेस में पार्टी में पहुंची. बावजूद इसके कटरीना अपने लुक से इंप्रैस नहीं कर पाईं.
देखें वीडियो - मुकेश अंबानी का आलीशान मकान
देश के सबसे रईस खानदान की बहू ने सगाई पर पहनी ये ड्रेस, कीमत सिर्फ इतनी
वहीं, इस पार्टी में पहुंचे गेस्ट भी अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे थे. कोई कैजुअल तो कोई ओवरड्रेस्ड. जॉन अब्राहम कैजुअल डेनिम और चेक शर्ट में पहुंचे, आमिर खान की पत्नि किरण राव भी कुछ ऐसे ही अंदाज में दिखीं. ऐश्वर्या राय डिज़ाइनर लेबल ऑसमैन स्टूडियो के ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं, जो मौके के हिसाब से सूटेबल नहीं लगा. वहीं, कटरीना कैफ भी काफी सिंपल लुक में नजर आईं, उनका इतना सादा अवतार ट्रोल भी हुआ. जहां वो हर पार्टी में परफेक्ट आउटफिट और एक्सेसरीज़ में नजर आती हैं, वहीं, यहां कटरीना का लुक बहुत ही मिनिमल लगा. उनके हेयर भी ड्रेस्ड नहीं थे. कटरीना की ये ड्रेस डिजाइनर लेबल लुइसा बैकारिया (Luisa Beccaria) के फॉल-विंटर 2017/18 कलेक्शन में से थी. यह न्यूड पिंक ए-लाइन मिडी ड्रेस लेस डिटेल्स और जियोमैट्रिक पैटर्न से बनी, जिसके साथ शीयर बटरफ्लाई स्लीव्स और स्टोन-स्टडिड बेल्ट लगी हुई थी. इसकी कीमत है $3248 यानी 2 लाख 11 हजार).
नीता अंबानी की बहू ने सगाई पार्टी में पहनी ये ड्रेस, कीमत जान आप भी कहेंगे OMG!
एक तरफ पार्टी की स्टार अंबानी परिवार की बहू 1 लाख 55 हजार के गाउन में थीं. वहीं, बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ उनसे महंगी 2 लाख 11 हजार की ड्रेस में पार्टी में पहुंची. बावजूद इसके कटरीना अपने लुक से इंप्रैस नहीं कर पाईं.
देखें वीडियो - मुकेश अंबानी का आलीशान मकान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं