ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की कई फिल्मों में की गई अपनी अदाकारी के लिए मशहूर हैं. उन्होंने ''हम दिल दे चुके सनम'', 'गुरु'' जैसी कई फिल्मों में जबरदस्त किरदार निभाए हैं. उनके अनगिनत फैंस हैं. इसी बीच हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिससे आप अपनी निगाहें नहीं हटा पाएंगे. इस वीडियो में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
इस वीडियो में ऐश्वर्या राय पर्पल कलर के लहंगे और हेवी ज्वेलरी पहने हुए नजर आ रही हैं और उनका मेकअप भी काफी खूबसूरत लग रहा है. ऐश्वर्या राय ने बालों में बेहत ही खूबसूरत मांगटीका पहना हुआ है और उन्होंने पर्पल कलर की लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.
दरअसल, यह वीडियो एक गाने की शूटिंग के वक्त का है. शेयर किए गए वीडियो के नीचे लिखे कैप्शन के मुताबिक, 1997 में ''राधेश्याम सीताराम'' फिल्म के लिए ऐश्वर्या ने इस गाने की शूटिंग की थी लेकिन यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई.
डायरेक्टर अनीज बाजमी ने भी कुछ वक्त पहले अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म की कास्ट के साथ एक फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन, सुनील शेट्टी और क्रू के अन्य सदस्य नजर आ रहे हैं. तस्वीर में एक बंदर भी दिखाई दे रहा है.
इस पोस्ट के कैप्शन में अनीज बाजमी ने लिखा था, इस तस्वीर को ''राधेश्याम सीताराम'' की शूटिंग के वक्त लिया गया था. यह एक बहुत ही खूबसूरत फिल्म बनाई थी, जिसमें हीरो और हीरोइन दोनों का डबल रोल था और अगर यह फिल्म रिलीज होती तो आप सबको पहुत पसंद आती.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं