विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2024

Cervical Cancer: अभिनेत्री पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन, इस तरह करें लक्षण की पहचान और बचाव

Symptoms of Cervical cancer : एक स्टडी के अनुसार जो महिलाएं कई पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाती हैं, उनमें सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.

Cervical Cancer: अभिनेत्री पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन, इस तरह करें लक्षण की पहचान और बचाव
वहीं, इस बीमारी का एक और कारण होता है वह है असुरक्षित यौन संबंध.

Cervical Cancer symptoms : अभिनेत्री पूनम पांडे (Ponam Pandey death) की आज सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया. आपको बता दें पूनम ने आखिरी सांस अपने होम टाउन में ली. इसकी जानकारी पूनम पांडे की टीम ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दी है.आपको बता दें कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है. ऐसे में डब्ल्यूएचओ लोगों इस गंभीर बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए जनवरी में सर्वाइकल कैंसर मंथ मनाता है. इसके माध्यम से सर्वाइकल कैंसर और एचपीवी टीकाकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने का काम करते हैं. तो चलिए जानते हैं इस कैंसर का कारण और खुद को बचाने के कुछ जरूरी कदम.

आंवला होता है सेहत का खजाना, इसके इस्तेमाल से मिलते हैं अनगिनत फायदे

सर्वाइकल कैंसर से बचाव और कारण 

जो लोग धूम्रपान का सेवन करते हैं कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होती हैं, जिसमें से गंभीर बीमारी सर्वाइकल कैंसर भी है. इसलिए जो महिलाएं धूम्रपान ज्यादा करती हैं, उनमें इस बीमारी खतरा और बढ़ जाता है. कई अध्ययनों में यह पाया गया है कि तंबाकू के सेवन से सर्विक्स कोशिकाओं के डीएनए को नुकसान पहुंचाता है, जो सर्वाइकल कैंसर का रूप ले लेता है. इसलिए आप धूम्रपान का सेवन ना करें. 


वहीं, इस बीमारी का एक और कारण होता है वह है असुरक्षित यौन संबंध. एक स्टडी के अनुसार जो महिलाएं कई पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाती हैं, उनमें सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. इसलिए यौन संबंध बनाते समय सुरक्षा का खास ध्यान रखें. वहीं, यदि आपकी उम्र 26 वर्ष या उससे कम है, तो आप एचपीवी टीका जरूर लगवाएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com