कियारा आडवाणी का वॉर्डरोब हमेशा से ही हमारी पहली पसंद रहा है. उनके क्लोसेट में कई सारे एक्सपेरिमेंटल और शानदार एथनिक आउटफिट्स शामिल हैं. उनकी फैशन चॉइस हर इवेंट के लिए शानदार होती है. चाहे कैजुअल एयरपोर्ट लुक हो, या रेड-कार्पेट गाउन कियारा हमेशा सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो जाती हैं. मुंबई में आयोजित पिंकविला स्टाइल आइकॉन अवार्ड्स के लिए, किआरा ने क्लोदिंग लेबल आदनेविक का एक शानदार रेड कटआउट गाउन पहना था, जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वन-शोल्डर आउटफिट में नेकलाइन और मिड्रिफ एरिया और वेस्टलाइन पर कटआउट डिटेलिंग थी. आउटफिट का फॉल रुच्ड डिटेलिंग और थाई-हाई साइड स्लिट काफी अमेज़िंग था. कियारा ने इस लुक के लिए कोई भी एसेसरीज़ शामिल नहीं की थी. वहीं उन्होंने ग्लैम मेकअप के साथ कोहल-रिम्ड आईज, शिमरी आईलिड्स, मस्कारा, कंटूर चीक्स और न्यूड लिप टिंट का ऑप्शन चुना था. उन्होंने मेटैलिक टाई-अप स्ट्रैपी हील्स के साथ लुक को पूरा किया था.
नायका फेमिना ब्यूटी अवार्ड्स के रेड कार्पेट के लिए कियारा आडवाणी ने ब्लैक गाउन चुना था. इस गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन, रफल्ड डिटेल्स के साथ थाई-हाई स्लिट और बैकलेस डिज़ाइन था. उन्होंने ड्रॉप नेकलेस के साथ लुक को एक्सेसराइज़ किया और इसे मिनिमल रखा था. कियारा का ग्लैम डेवी मेकअप और मेसी वेवी हेयर गाउन के साथ परफेक्ट लग रहा था.
फिल्मफेयर अवार्ड्स 2022 के लिए, कियारा ने कोरल स्ट्रैपलेस गाउन में रेड कार्पेट पर परफेक्शन के साथ जलवा बिखेरा, उनके इस आउटफिट में लॉन्ग ट्रेल और थाई-हाई स्लिट शामिल थे. जिसने मोनोक्रोमैटिक ड्रेस में एक स्टाइल एज जोड़ा. कियारा की रिम्ड आईज़, न्यूड लिप्स, सॉफ्ट वेवी मिडल पार्टेड हेयर उनके लुक के साथ जच रहे थे.
कियारा आडवाणी की रेड-कार्पेट चॉइस हमेशा कमाल की होती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं