बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) कभी भी अपने फैन्स को इंप्रेस करने में फेल नहीं होती हैं. वह हमेशा अपने स्टाइल (Kriti Sanon Style) से फैन्स का दिल जीत लेती हैं. फिर चाहे उनके स्टाइलिश लहंगे हों या फिर स्लटरी आई मेकअप लुक, कृति हमेशा अपने स्टाइल गेम को ऑन रखती हैं. फिलहाल हम उनके एक्सपेरिमेंटल ब्यूटी लुक्स से इंस्पीरेशन ले रहे हैं. ब्रेड से लेकर बोल्ड रेड लिप्स तक हम आपके लिए उनके कुछ बेस्ट मेकअप और हेयर लुक्स लाए हैं, जो आपको जरूर पसंद आएंगे.
कृति ने अपने स्टाइलिश गाउन लुक से भी हमेशा फैन्स का दिल जीता है. उन्होंने अपने इस ग्रीन गाउन के साथ शिमरी ग्रीन ब्लू आई शेडो का इस्तेमाल किया था और न्यूड लिप्स के साथ कंप्लीट किया था.
वहीं, अपने इस एथनिक लुक के लिए उन्होंने स्मोकी आइज से फैन्स का दिल जीत लिया था. उन्होंने इंटेंस स्मोकी आइज को लॉवर लाइनर के साथ कंप्लीट किया था.
वहीं उन्होंने ब्लैक अनारकली ड्रेस के साथ अपने रेट्रो रोमांटिक लुक से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने विंग आइलाइनर और रेड लिप्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
अपनी इस शिमरी ड्रेस के साथ उन्होंने ग्लैम लुक फॉलो किया था. इसके लिए उन्होंने ब्लू लाइनर के साथ शिमरी स्मोकी आई मेकअप किया था.
गर्मियों में आप ब्रेड्स के साथ कभी अपने लुक को गलत साबित नहीं कर सकते. कृति इस हेयरडू के साथ गिन्घम प्रिंट टोप में नजर आईं. वहीं मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपने लुक को स्मज्ड लाइनर और सोफ्ट पिंक लिप्स के साथ कंप्लीट किया.
अगर आप बिना उलझे बाल चाहते हैं तो कृति से इंस्पीरेशन लें. दरअसल, अपने इस लुक में कृति स्लिक्ड बैक पोनीटेल में दिखाई दे रही हैं. वहीं उन्होंने ब्लैक Kohl आइज और न्यूड लिप्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.
गर्मियों के लिए फ्रेश फेस लुक एक दम परफेक्ट है. अपने इस लुक में कृति कोल्हड आइज और हाइलाइटेड चीक्स और लिप ग्लोस के साथ नजर आ रही हैं.
कृति के इन लुक्स के बारे में आपका क्या खयाल है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं