विज्ञापन

कृति सेनन ने जीजा स्टेबिन बेन को बताया 'भाई', बताया- बहन नुपूर सेनन को कितने साल सिंगर ने किया डेट

कृति सेनन ने बहन नुपूर सेनन की शादी पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जीजा स्टेबिन बेन को भाई बताया है.

कृति सेनन ने जीजा स्टेबिन बेन को बताया 'भाई', बताया- बहन नुपूर सेनन को कितने साल सिंगर ने किया डेट
कृति सेनन ने बहन नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन के लिए पोस्ट
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर की हाल ही में शादी हुई, जिसे लेकर कृति बेहद भावुक नजर आईं. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. खूबसूरत तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा कि शब्द उनके मन की भावनाओं को बयां नहीं कर पा रहे हैं. कृति ने छोटी बहन नुपूर की शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जो मैं महसूस कर रही हूं, उसे बताने के लिए शब्द कभी काफी नहीं होंगे... अभी भी यकीन नहीं हो रहा... मेरी छोटी बहन की शादी हो गई!” उन्होंने अपनी बहन के साथ बचपन की यादें साझा कीं, जब वह 5 साल की थीं और नुपूर को पहली बार गोद में लिया था, तब से लेकर अब तक उन्हें सबसे खूबसूरत दुल्हन के रूप में देखने तक का सफर बेहद खास रहा.

5 साल से सेनन परिवार का हिस्सा हैं स्टेबिन बेन

Latest and Breaking News on NDTV

पोस्ट में कृति ने बताया कि नुपूर को इतना खुश, प्यार में डूबा और जीवन का नया अध्याय शुरू करते देखकर उनका दिल भर आया. उन्होंने दूल्हे स्टेबिन बेन को परिवार का हिस्सा बताते हुए कहा, “तुम 5 साल से ज्यादा समय से हमारे परिवार में हो और हर साल हमारा रिश्ता और मजबूत हुआ है. आई लव यू स्टेबू, और मुझे पता है कि मुझे जिंदगी भर के लिए एक भाई और दोस्त मिल गया है.”

नुपूर सेनन को कृति सेनन ने बताया अपनी जान

Latest and Breaking News on NDTV

शादी के पलों को याद करते हुए कृति ने लिखा कि दोनों को वचन लेते और शादी करते देखना उनकी जिंदगी के सबसे इमोशनल और खूबसूरत पलों में से एक था. उन्होंने दोनों को खूब प्यार देते हुए कहा, “तुम दोनों को जिंदगी भर की खुशी और प्यार की शुभकामनाएं. स्टेबिन, तुम्हें पता है कि वह मेरी जान है और मुझे पता है कि वह तुम्हारी भी है... जिंदगी भर के लिए!

कृति सेनन ने कहा- 20 मिनट की दूरी पर हैं नुपूर सेनन

कृति ने यह भी जोड़ा कि वह नुपूर को दूर नहीं भेज रही हैं, बल्कि वह सेनन परिवार का खास हिस्सा रहेंगी. उन्होंने माना कि भले ही नुपूर सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर रहेंगी और घर आती रहेंगी, लेकिन उनके बिना घर खाली लगेगा। फिर भी उन्हें खुशी है कि नुपूर अब दो घरों में खुशियां बांटेंगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com