Office Essentials: घर से निकलते समय अक्सर ही हम अपने साथ उन चीजों को साथ लेकर चलते हैं जिनकी हमें बाहर जरूरत पड़ सकती है जैसे पीने का पानी, मुंह पौंछने के लिए रूमाल या टीशु पेपर और जरूरी दवाइयां आदि. इसी तरह ऑफिस लेकर जाने वाले बैग (Office Bag) में भी उन चीजों को रखना बेहद जरूरी होता है जो ऑफिस में दिनभर काम आ सकती हैं. सुबह से शाम तक जो 7 सबसे जरूरी चीजें आपके ऑफिस बैग में होनी चाहिए उनकी गिनती यहां दी जा रही है. अब आप भी अपने हैंडबेग (Handbag) को अपडेट कर सकती हैं.
ऑफिस बैग के लिए जरूरी चीजें | Important Things To Carry In Office Bag
चार्जरऑफिस में फोन कब और कितनी देर काम में आए कहा नहीं जा सकता. ऐसे में चार्जर साथ में रखना जरूरी है. चार्जर को आप मेट्रो में आते-जाते भी इस्तेमाल कर सकती हैं और ऑफिस में भी. साथ ही आपको ऑफिस (Office) में किसी से चार्जर मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पेन
ऑफिस में आपका काम पेन से जुड़ा हो या ना हो लेकिन पेन की जरूरत कभी भी पड़ सकती है. यह एक ऐसी चीज है जो जाहिरतौर पर सभी के पास होनी चाहिए. तो आप अपने फोन में एक पेन तो जरूर कैरी करें.
हम सभी डिजीटल रूप से पैसों का लेन-देन करने लगे हैं, लेकिन कब कैश (Cash) की जरूरत पड़ जाए पता नहीं चलता. पर्स में किराये के अलावा भी एक्स्ट्रा पैसे लेकर चलें. इससे किसी भी स्थिति में आपको पैसों की दिक्कत नहीं होगी. पूरा नोट रखने के साथ ही खुल्ले पैसे भी साथ रखना सही रहता है.
रुमाल या टिशुऑफिस में टेबल पर जगह-जगह टिशु पेपर मिल जाते हैं लेकिन फिर भी अपने बैग में भी टिशु रखने चाहिए. इससे चाहे कभी कुछ मुंह से निकालकर फेंकना हो या फैली हुई लिप्सटिक या काजल साफ करना हो, आपको हाथ गंदे नहीं करने पड़ेंगे.
सैनिटरी पैड्सऑफिस हो या कालेज या फिर बाहर घूमना-फिरना, बैग में सैनिटरी पैड्स लेकर ही निकलना चाहिए. आपको खुद भी नहीं पता होता कि कब पैड्स की जरूर पड़ सकती है. ऐसे में पीरियड्स के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.
हेडफोनकब किसका वॉइस नोट सुनना पड़ जाए पता नहीं चलता. सीधी सी बात है अब आप यह तो बिल्कुल नहीं चाहेंगी कि आस-पास बैठे लोग आपके वॉइस नोट्स सुनें. इसके अलावा कोई इंपोर्टेंट वीडियो देखना हो तो उसके लिए भी हेडफोन (Headphones) बैग में रखने चाहिए.
सेफ्टी पिन
चाहे ऑफिस हो या फिर बाहर, महिलाओं को कभी भी सेफ्टी पिन की जरूरत पड़ सकती है. आम सी लगने वाली यह चीज लड़कियों के बेहद काम की होती है. इसलिए आप भी आज ही अपने बैग (Bag) में डालकर रखें सेफ्टी पिन.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं