विज्ञापन

इन 5 जापानी तकनीकों से आप भी हो सकते हैं स्वस्थ और कामयाब, डॉक्टर ने कहा स्ट्रेस और एंजाइटी भी रहती है दूर 

Japanese Techniques For Healthy Life: अगर आप भी चाहते हैं कि जापानी लोगों की ही तरह स्वस्थ रहें और कामयाबी भी आपके कदम चूमें, तो इन जापानी तकनीकों के बारे में जान लीजिए. जिंदगी की कायापलट हो जाएगी.

इन 5 जापानी तकनीकों से आप भी हो सकते हैं स्वस्थ और कामयाब, डॉक्टर ने कहा स्ट्रेस और एंजाइटी भी रहती है दूर 
Japanese Techniques For Successful Life: जिंदगी को बदल सकती हैं ये जापानी तकनीक.

Successful Life: जापानी लोगों के जिंदगी जीने का तरीका हम लोगों से कई तरह से अलग है. जापानी लोग बेहद व्यवस्थित रहते हैं, साफ-सफाई पसंद होते हैं, हाई टेक्नोलॉजी के बीच रहते हैं और कामयाब भी होते हैं. जापानी लोग (Japanese People) ना सिर्फ कुछ तकनीकों बल्कि कई कोंसेप्ट्स (Japanese Concepts) को भी मानते हैं. इन टेक्नीक्स के बारे में किताबों में भी लिखा मिल जाता है. ऐसी ही 5 जापानी टेक्नीक्स के बारे में बता रही हैं डॉक्टर शालिनी सिंह सालुंके. डॉक्टर ने बताया कि इन टेक्नीक्स को अपनाने पर आपकी सेहत ठीक रहेगी, एंजाइटी दूर होगी, स्ट्रेस नहीं होगा और कामयाबी (Success) भी आपके हिस्से आएगी. ये जापानी टेक्नीक्स आपके लिए लाइफ चेंजिंग साबित हो सकती हैं. 

थायराइड के मरीज हैं तो कभी ना खाएं ये 6 चीजें, एक्सपर्ट ने बताया डाइट में जरूर करना चाहिए शामिल

जिंदगी को बदल देंगी ये 5 जापानी तकनीकें | 5 Life Changing Japanese Techniques 

शिन रिन योकू (Shinrin-yoku) 

शिन रिन योकू का मतलब है प्रकृति के साथ समय बिताना. इसे फोरेस्ट बाथिंग भी कहते हैं. इससे शरीर में कोर्टिसोल लेवल कम होगा. इससे आप रिलैक्स्ड महसूस कर सकेंगे. स्ट्रेस (Stress) कम करने और मूड बेहतर करने के साथ ही इम्यूनिटी बढ़ाने में भी शिन रिन योकू के फायदे देखे जाते हैं. 

ओसौजी (Osoji)

इसका मतलब है अपने आस-पास की जगह को साफ रखना. इससे मन को भी शांति मिलती है. इससे एंजाइटी दूर होती है और पॉजीटिविटी रहती है. 

शुकानका (Shukanka)

जीवन में शुकानका को ढालने का मतलब है रोजाना एक ऐसी पॉजीटिव चीज करना जो सेहत को बेहतर करने में मददगार हो. इसमें आप अपने लाइफस्टाइल और आदतों में बेहतरी के लिए बदलाव करते हैं.  

हारा हाचि बू (Hara Hachi Bu)

इसका मतलब है कि आपको आपकी भूख का 80 फीसदी ही खाना है. इससे आपका पाचन ठीक रहेगा. कहते हैं पेट सही तो दिमाग सही. ऐसे में एनर्जी बढ़ाने, पाचन सुधारने और ऑवरओल हेल्थ को बेहतर करने में हारा हाचि बू का असर दिखता है. 

इकिगाई (Ikigai) 

इकिगाई का मतलब है कि अपनी जिंदगी का मकसद ढूंढना, ऐसा कोई लक्ष्य ढूंढना जिसे पूरा करने की एक्साइटमेंट के साथ आप हर दिन उठें. इकिगाई से मोटिवेशन बढ़ती है, एक सेंस ऑफ पर्पस मिलता है और लाइफ पहले से ज्यादा फुलफिलिंग लगती है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com