Skin Care: बाजार में एक से बढ़कर एक फेस वॉश भरे पड़े हैं लेकिन कई बार फेस वॉश (Face Wash) अचानक से खत्म हो जाता है और कभी-कभी लगता है कि पैसे कम हैं तो कुछ दिनों बाद ही नया फेस वॉश खरीदेंगे. ऐसे में यहां बताई कुछ चीजों का इस्तेमाल फेस वॉश की तरह किया जा सकता है, इन चीजों को आजमाना आसान है और इनका असर भी बेहद अच्छा नजर आता है. इन चीजों को चेहरे पर लगाने से स्किन पर ताजगी तो महसूस होती ही है, साथ ही स्किन पर निखार (Glow) नजर आता है सो अलग.
चेहरे पर महंगी क्रीम नहीं बल्कि लगाकर देख लीजिए चावल का मांड, निखर जाएगी त्वचा
फेस वॉश की जगह इस्तेमाल करने की चीजें | Face Wash Alternatives To Try
दूधत्वचा के लिए दूध से बेहतर क्लेंजर शायद ही कोई होगा. दूध (Milk) को लेकर चेहरा धोते हैं या फिर इसे रूई से मलने के बाद चेहरा धो सकते हैं. दोनों ही तरीके बेहद अच्छे हैं और इनसे त्वचा से मैल और गंदगी निकल जाती है.
बाल पतले हों या फिर बेजान, इस तरह करी पत्ता लगा लिया तो हेयर प्रोब्लम्स हो जाएंगी दूर
शहदचेहरे पर शहद (Honey) का इस्तेमाल आमतौर पर फेस पैक्स और फेस स्क्रब बनाने के लिए किया ही जाता है. इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण चेहरे को चमक प्रदान करते हैं. इसे हथेली पर लेकर चेहरे पर मलें और फिर धो लें. यह त्वचा की अशुद्धियों को दूर करता है.
नारियल का तेलअगर फेस वॉश ना हो तो नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऑयल बेस्ड होने के चलते इसे सबसे पहले चेहरे पर मल लें. इसके बाद पानी से चेहरा धो लें. ड्राई स्किन पर खासतौर से यह नुस्खा कारगर साबित होता है.
दहीस्किन से डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए आप चेहरे पर दही लगा सकते हैं. दही (Curd) से त्वचा बेहतर तरह से साफ हो पाती है, त्वचा पर नमी आती है और चेहरे पर ग्लो दिखता है सो अलग. दही में अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड होता है जो स्किन को एक्सफोलिएट करता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं