Hair Care: बालों पर कई तरह के तेल लगाए जाते हैं जिनमें से एक जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑयल भी है. बालों पर ऑलिव ऑयल लगाने पर बालों को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. ऑलिव ऑयल (Olive Oil) बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाने में मददगार होता है. इस तेल में बालों को मॉइश्चर देने वाले गुण होते हैं. साथ ही, इसमें फायदेमंद विटामिन ई के गुण और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं जो बालों को भरपूर पोषण देते हैं. यह तेल एंटी-ऑक्सीडेंट्स का भी अच्छा स्त्रोत है जिससे बालों को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स दूर रहते हैं और बाल शाइनी और सिल्की बनते हैं. यहां जानिए घने और खूबसूरत बाल पाने के लिए किस तरह बालों पर ऑलिव ऑयल के हेयर मास्क (Hair Mask) बनाकर लगाए जा सकते हैं. इन हेयर मास्क को बनाना बेहद आसान है.
बाल हो गए हैं डैमेज तो इस तरह कर सकते हैं रिपेयर, घर की चीजों से ही दिखेगा असर
ऑलिव ऑयल के हेयर मास्क | Olive Oil Hair Mask
ऑलिव ऑयल और शहदबालों पर ऑलिव ऑयल और शहद के इस हेयर मास्क को लगाया जा सकता है. यह हेयर मास्क ना सिर्फ बालों को घना बनाता है बल्कि बालों को मुलायम और शाइनी बनाने में भी असरदार है. खासकर शहद के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण बालों पर अच्छा असर दिखाते हैं. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए 3 चम्मच ऑलिव ऑयल में एक चम्मच शहद मिला लें. इस हेयर मास्क को बालों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद सिर धो लें.
सर्दियों में क्यों खाना चाहिए पपीता, जानिए इस मौसम में Papaya को डाइट में शामिल करने के फायदे
ऑलिव ऑयल और अंडाप्रोटीन से भरपूर इस ऑलिव ऑयल हेयर मास्क को बनाने के लिए 2 अंडे का पीला भाग लें और उसमें 2 चम्मच भरकर ऑलिव ऑयल मिला लें. इसमें एक चम्मच दही और थोड़ा नींबू का रस भी मिलाया जा सकता है. बालों पर 20 से 25 मिनट इस हेयर मास्क को लगाकर रखने के बाद सिर धो लें. बालों पर चमक आती है.
ऑलिव ऑयल और केलापके हुए केले और ऑलिव ऑयल को बालों पर लगाने से हेयर डैमेज कम होता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच ऑलिव ऑयल और एक पके केले (Banana) को साथ मिलाकर मिक्सर में ब्लेड कर लें. स्मूद पेस्ट तैयार हो जाने के बाद हल्के गीले बालों में इस हेयर मास्क को लगाएं और फिर आधे घंटे बाद सिर धो लें. बालों का रूखापन दूर होता है.
ऑलिव ऑयल और नारियल का तेलइन दोनों ही तेलों को बालों की देखरेख में खूब इस्तेमाल किया जाता है. हेयर ग्रोथ (Hair Growth) को बूस्ट करने के लिए इन तेलों को बालों पर हेयर मास्क की तरह लगा सकते है. नारियल का तेल लें और उसकी आधी मात्रा में ऑलिव ऑयल ले लें. दोनों तेलों को मिक्स करें और हल्का गर्म करके सिर की चंपी करें. इसके एक घंटे बाद सिर धो लें. बालों को बढ़ने में भी मदद मिलती है और बालों का झड़ना रुकता है सो अलग. यह हेयर मास्क हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.