विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2020

ओडिशा में शुरु हुआ 31वां कोणार्क नृत्य महोत्सव, देखें फोटोज़

कोणार्क नृत्य महोत्सव का 31वां संस्करण मंगलवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल के बाद ओडिशा के कोणार्क में शुरु हुआ.

ओडिशा में शुरु हुआ 31वां कोणार्क नृत्य महोत्सव, देखें फोटोज़
ओडिशा में शुरु हुआ 31वां कोणार्क नृत्य महोत्सव, देखें फोटोज़
ओडिशा:

कोणार्क नृत्य महोत्सव का 31वां संस्करण मंगलवार को कोविड-19 (COVID-19) प्रोटोकॉल के बाद ओडिशा के कोणार्क में शुरु हुआ. यह फेस्टिवल ओडिशा सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा हर साल यहां के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर की पृष्ठभूमि में आयोजित किया जाता है. इस कार्यक्रम में भारत के पारंपरिक और शास्त्रीय नृत्य के बेहतरीन रूपों को दिखाया गया है, इसके अलावा देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत में दिलचस्प अंतर्दृष्टि प्रदान की गई है.

ओडिशा के पुरी में शुरु हुआ अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्ट फेस्टिवल, देखें तस्वीरें

13वीं शताब्दी ईस्वी में निर्मित इस विश्व धरोहर स्मारक की प्रतिभा को निखारने वाली किंवदंतियों, लोककथाओं और पौराणिक कथाओं ने एक श्रेष्ठता की परतों का निर्माण किया है. ओडिसी, भरतनाट्यम, मणिपुरी, कुचिपुड़ी और कत्थक सहित भारत के लगभग सभी मुख्य शास्त्रीय नृत्य रूपों के प्रमुख और नृत्य उत्साही इस पांच दिवसीय शास्त्रीय नृत्य कार्निवल में भाग लेंगे.

ओडिशा : कोणार्क मंदिर में आई यह भारी समस्या CM पटनायक ने केंद्र से फौरन मांगी मदद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com