विज्ञापन
This Article is From May 13, 2020

3 साल के बच्चे ने कपकेक बनाकर कमाए 50 हजार रुपये, फिर मुंबई पुलिस को दान में दे दी पूरी रकम

बच्चे ने घर पर कपकेक बनाए थे. हालांकि, इस बेकर ने कपकेक बनाकर अपने टारगेट से ज्यादा पैसे कमाए.

3 साल के बच्चे ने कपकेक बनाकर कमाए 50 हजार रुपये, फिर मुंबई पुलिस को दान में दे दी पूरी रकम
सोशल मीडिया पर इस बच्चे की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

एक 3 साल के बच्चे ने सोशल मीडिया पर उस वक्त लोगों का दिल जीत लिया, जब उसने अपने द्वारा कमाए गए पैसे मुंबई पुलिस को दान कर दिए. दरअसल, मंगलवार की सुबह कबीर नाम का बच्‍चा मुंबई पुलिस के मुख्‍यालय पहुंचा था, जहां उसने 50,000 रुपये का चेक पुलिस को दिया. कबीर ने ये पैसे कपकेक बेच कर कमाए थे. केवल मुंबई पुलिस ही नहीं बल्कि जिसने भी सोशल मीडिया पर कबीर की यह सुनी उन सभी ने बच्चे के इस कदम की सराहना की. 

सोशल मीडिया पर बच्चे की कहानी सामने आने के बाद अब कई लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं. मुंबई पुलिस के मुताबिक, "कबीर का मकसद 10,000 रुपये कमाना था. इसके लिए बच्चे ने घर पर कपकेक बनाए थे. हालांकि, इस बेकर ने कपकेक बनाकर अपने टारगेट से ज्यादा पैसे कमाए.

मंगलवार की सुबह वह अपने माता-पिता करिश्मा और केशव के साथ मुंबई पुलिस के मुख्‍यालय पहुंचा और पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह को 50,000 रुपये का चेक सौंपा. अपने ट्विटर हैंडल पर वी‍डियो शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, ''3 साल के इस बेकर के पास मुंबई पुलिस के लिए एक बड़ा सरप्राइज था. कबीर ने अपनी कमाई से मुंबई पुलिस फाउंडेशन में एक अमूल्य योगदान दिया है.''

मुंबई पुलिस के इस ट्वीट को 400 से अधिक लोगों ने लाइक किया है और कइयों ने इस पर कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ''ट्रूली इंस्पायरिंग और टचिंग''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''बहुत शानदार कबीर.'' 

कबीर कपकेक्स फॉर चैरिटी नाम के एक अकाउंट ने भी तीन साल के बच्चे की तस्वीर शेयर की है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: