विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2022

Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: 175 साल पुराने ज्वैलर्स बना रहे हैं रिचा चड्ढा के गहनें, खासियत जानकर आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन

Richa Chadha-Ali Fazal: जल्द ही शादी करने वाले हैं रिचा चड्ढा और अली फजल. शादी पर रिचा जिन गहनों को पहनने वाली हैं वो भी खासा सुर्खियों में हैं. 

Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: 175 साल पुराने ज्वैलर्स बना रहे हैं रिचा चड्ढा के गहनें, खासियत जानकर आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन
Richa-Ali Wedding: रिचा और अली लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. 

Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: बॉलीवुड के पावर कपल रिचा चड्ढा और अली फजल (Ali Fazal) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों एक्टर्स फुक्रे फिल्म में साथ नजर आ चुके हैं. लंबे समय तक एकदूसरे को डेट करने के बाद अब दोनों जल्द ही शादी कर रहे हैं. रिचा (Richa Chadha) और अली की शादी की नई-नई अपडेट्स के बीच रिचा के गहनें खासा चर्चा का केंद्र बन गए हैं. बताया जा रहा है कि रिचा शादी पर जिन गहनों को पहनने वाली हैं उन्हें 175 साल पुराने ज्वैलर (Jewellers) खास रिचा के लिए तैयार करने वाले हैं. रिचा और अली 6 अक्टूबर के दिन शादी करने वाले हैं और 7 अक्टूबर के दिन उनका रिसेप्शन रखा जाएगा. 

हफ्ते में एकबार भी खाएंगे ये मिले-जुले बीज तो सेहत पर दिखने लगेगा असर, पूरे शरीर की Health होगी बेहतर 

रिचा और अली की शादी के गहनों (Jewellery) को बनाने वाले ये ज्वैलर बिकानेर के मशहूर खजांची परिवार के ज्वैलर है. इनके लिए यह काम एक पारिवारिक धरोहर की तरह है. ये लोग अपने हेयरलूम गहनों के लिए प्रसिद्ध हैं. दिल्ली में होने वाले शादी के समारोह में रिचा इन्हीं ज्वैलर के बनाए गए गहनें पहनेंगी.

इन ज्वैलर्स और इनके बनाएं गहनों की बात करें तो बिकानेर का शाही परिवार भी इनके बनाए गहनें पहनता है. इनके गहनों में रोयल रंग खूब दिखता है और कोई भी दुल्हन इन्हें पहनकर किसी राजकुमारी से कम महसूस नहीं कर सकती.

इससे पहले मोनी रॉय की शादी में भी उनके गहनों ने सभी की निगाहें अपनी तरफ खींच ली थीं. मोनी ने साउथ इंडियन और बंगाली रीति-रिवाजों में शादी रचाई थी और दोनों ही शादियों में मोनी के गहने बेहद खूबसूरत और अलग नजर आ रहे थे. गणेश प्रतिमा वाले पारंपरिक हार और माथा-पट्टी ने सभी को मेजर वेडिंग गोल्स दिए थे. 

चेहरे को निखारने में बेहद असरदार हैं दही से बने ये 4 फेस पैक, एक बार लगाने पर ही दिखने लगेगी चमक 

नोरा फतेही 'झलक दिखला जा' के सेट पर हुईं स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com