विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2016

महिला एवं बाल विकास विभाग (WCDD), ओडिशा सरकार में 102 पदों पर भर्ती, 21 जनवरी 2017 तक करें आवेदन

महिला एवं बाल विकास विभाग (WCDD), ओडिशा सरकार में 102 पदों पर भर्ती, 21 जनवरी 2017 तक करें आवेदन
महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department -  WCDD), ओडिशा सरकार ने डाटा एंट्री ऑपरेटर और सोशल वर्कर के 102 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 21 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं

पदों का विवरण: कुल पद 102
क्र.सं.पदरिक्तियां
1डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर4 पद
2प्रोटेक्शन ऑफिसर18 पद
3लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर7 पद
4काउंसलर13 पद
5सोशल वर्कर14 पद
6आउट रीच वर्कर41 पद
7प्रोग्राम मेनेजर (चाइल्ड प्रोटेक्शन)1 पद
8प्रोग्राम मेनेजर (एडॉप्शन, फोस्टर केयर, स्पोंसरशिप)1 पद
9प्रोग्राम ऑफिसर, ट्रेनिंग1 पद
10अकाउंट ऑफिसर1 पद
11असिस्टेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर1 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसररुपये 33250/-
2प्रोटेक्शन ऑफिसररुपये 21000/-
3लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसररुपये 21000/-
4काउंसलररुपये 21000/-
5सोशल वर्कररुपये 14000/-
6आउट रीच वर्कररुपये 14000/-
7प्रोग्राम मेनेजर (चाइल्ड प्रोटेक्शन)रुपये 8000/-
8प्रोग्राम मेनेजर (एडॉप्शन, फोस्टर केयर, स्पोंसरशिप)रुपये 35000/-
9प्रोग्राम ऑफिसर, ट्रेनिंगरुपये 35000/-
10अकाउंट ऑफिसररुपये 26250/-
11असिस्टेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटररुपये 10000- 17500/-
 
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है.

चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department -  WCDD), ओडिशा सरकार में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 21 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com