विज्ञापन

ब्रिज मेंटरशिप क्या होती है? ये कैसे आपके करियर को बेहतर बना सकता है, जानिए यहां स्टेप बाय स्टेप

मेंटर हमेशा आपको अपने करियर में आगे बढ़ाने में मदद करते हैं. वो आपको कई चीजें सिखाते हैं ताकि आप अपने करियर में कुछ बेहतर कर सकें.

ब्रिज मेंटरशिप क्या होती है? ये कैसे आपके करियर को बेहतर बना सकता है, जानिए यहां स्टेप बाय स्टेप
यंग प्रोफेशनल्स तेज़ी से बदलती दुनिया के हिसाब से खुद को अपडेट रख सकते हैं.

What Is Bridge Mentorship: जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक सही गाइड या मेंटर का होना बहुत जरूरी है. ये मेंटर कोई भी हो सकता है आपका बॉस, सीनियर, या कोई ऐसा व्यक्ति जो आपके करियर को सही दिशा दे. आजकल एक नया कॉन्सेप्ट चर्चा में है, जिसे ब्रिज मेंटरशिप कहा जाता है. यह ट्रेडिशनल मेंटरशिप (Traditional Mentorship), करियर ग्रोथ (Career Growth) और स्किल डेवलपमेंट (Skill Development) का मिला-जुला रूप है. फर्क ये है कि जहां सामान्य मेंटरशिप में सिर्फ मेंटर सिखाता है, वहीं ब्रिज मेंटरशिप में मेंटर और मेंटी, दोनों एक-दूसरे से सीखते हैं.

जानवरों की तरह हाथ और पैरों से चलते हैं यहां के लोग, ये है अजीबोगरीब वजह!

ब्रिज मेंटरशिप क्या है?

ब्रिज मेंटरशिप में आमतौर पर मेंटर एक अनुभवी प्रोफेशनल होता है और मेंटी एक यंग या उभरता हुआ टैलेंट. मेंटर अपने अनुभव, इंडस्ट्री नॉलेज और प्रोफेशनल स्किल्स शेयर करता है, जबकि मेंटी नई टेक्नोलॉजी, डिजिटल दुनिया के ट्रेंड्स और नई पीढ़ी के ताज़ा आइडियाज के बारे में बताता है. इस तरह यह रिश्ता एक दो-तरफा पुल बन जाता है, जहां अनुभव और नई सोच मिलकर कुछ नया रचते हैं.

करियर में ब्रिज मेंटरशिप के फायदे

1. नई चीजें सीखने का मौका

आप सिर्फ अपने मेंटर से ही नहीं, बल्कि उनके प्रोफेशनल नेटवर्क से भी कई नई स्किल्स और आइडियाज सीख सकते हैं.

2. भविष्य के लिए तैयार रहना

यंग प्रोफेशनल्स तेज़ी से बदलती दुनिया के हिसाब से खुद को अपडेट रख सकते हैं, जबकि एक्सपीरियंस्ड लोग आने वाले बदलावों का बेहतर अंदाज़ा लगा पाते हैं.

3. नेटवर्किंग का फायदा

ब्रिज मेंटरशिप के जरिए आप अपने क्षेत्र के कई नए लोगों से जुड़ सकते हैं, जो आपके करियर के लिए लंबे समय तक फायदेमंद साबित होता है.

4. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी

जब आपको लगता है कि आप किसी अनुभवी व्यक्ति को भी कुछ नया सिखा सकते हैं, तो आपका कॉन्फिडेंस कई गुना बढ़ जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com