विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

वेस्ट बंगाल टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (WBTDC) में 14 सितंबर को वॉक-इन-इंटरव्यू

वेस्ट बंगाल टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (WBTDC) में 14 सितंबर को वॉक-इन-इंटरव्यू
वेस्ट बंगाल टूरिज्म डेवलपमेंट लिमिटेड (West Bengal Tourism Development Corporation Limited - WBTDC) ने 16 पदों के लिए 14 सितंबर, 2016 को वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

पदों का विवरण:
WBTDC के अधिसूचना विवरण/विज्ञापन संख्या 1744/WBTDC/ IX-651 के अनुसार पदों का विवरण प्रकार है:
 
क्र.सं.पदरिक्तियां
11st क्लास वेसल ड्राईवर02 पद
21stक्लास वेसल  मेटर-02 पद
32nd क्लास वेसल ड्राईवर02 पद
42nd क्लास वेसल  मास्टर02 पद
5लश्कर08 पद
           
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव:
अधिसूचना के अनुसार, आवेदक के पास उचित प्रमाण पत्र होने के साथ ही एक पर्यटक जहाज पर कम से कम 5 वर्ष काम का अनुभव होना चाहिए.

आयु सीमा:
अधिसूचना के अनुसार, 14 सितंबर, 2016 को सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 25 और अधिकतम आयु सीमा 45 साल निर्धारित की गई है.

वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आवश्यक दस्तावेज:
इन पदों के लिए 14 सितंबर, 2016 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में अभ्यर्थी शिक्षा, अनुभव, निवास आदि के मूल दस्तावेज और दो पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ इस केंद्र/पते पर उपस्थित हो सकते हैं:

डब्लूबीटीडीसी मुख्यालय
उदयाचल टूरिस्ट लॉज 

डीजी ब्लॉक, सेक्टर -2
साल्ट लेक
कोलकाता- 700091
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्ट बंगाल टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, West Bengal Tourism Development Corporation Limited, WBTDC, Jobs In West Bengal, Jobs In Tourism And Travel Sector
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com