पश्चिम बंगाल पुलिस ने 330 सब-इंस्पेक्टर / सब-इंस्पेक्टर (अनआर्म्ड ब्रांच ) के पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सरकारी परिणाम में रुचि रखने वाले ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों से सार्जेंट रिक्ति WB पुलिस SI और सार्जेंट ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें डिटेल्स.
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तारीख- 19 जुलाई 2021
ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 19 अगस्त 2021
फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख- 21 अगस्त 2021
क्या है योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. (भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक)
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए.
आवेदन फीस
जनरल/ OBC कैटेगरी के लिए 270 रुपये है और SC/ST के लिए 25 रुपये है. किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट-बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें. फीस का भुगतान विभिन्न ई-वॉलेट के माध्यम से भी किया जा सकता है.
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक और शारीरिक दक्षता परीक्षा, अंतिम लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के माध्यम से होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं