​UKSSSC Recruitment 2022: उत्तराखंड में ग्रेजुएट्स के लिए Fisheries Inspector बनने का सुनहरा मौका

UKSSSC Recruitment 2022: उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने मत्स्य निरीक्षक (Matsya Nirakshak) के कुल 28 पदों पर भर्ती निकली है. ग्रेजुएट्स पास कर चुके युवा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी.

​UKSSSC Recruitment 2022: उत्तराखंड में ग्रेजुएट्स के लिए Fisheries Inspector बनने का सुनहरा मौका

नई दिल्ली:

उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UKSSSC ) ने मत्स्य विभाग में समूह 'ग' के तहत मत्स्य निरीक्षक (Matsya Nirakshak) के कुल 28 पदों पर भर्ती निकली है. इस नौकरी को पाने के लिए ग्रेजुएशन की परीक्षा पास कर चुके युवाओं को आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी. इच्छुक युवा आयोग की वेबसाइट पर 5 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.    

मत्स्य निरीक्षकः 28 पद

शैक्षिक योग्यताः मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मत्स्य विज्ञान में ग्रेजुएट हो या गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से फिशरीज साइंस में चार वर्षीय ग्रेजुएट किया हो.  

आयु सीमाः न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 43 वर्ष

वेतनमानः  29,200 रुपये से 92,300 रुपये (लेवल-05)

चयन प्रक्रियाः लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन हो सकती है. लिखित परीक्षा का आयोजन अगस्त 2022 में हो सकता है.

आवेदन प्रक्रियाः सबसे पहले उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाएं. यहां बाएं तरफ दिए गए एक्जाम/ रिक्रूटमेंटस ऑप्शन पर क्लिक कर विज्ञापन देखें और अपनी योग्यता और आयु संबंधित जानकारियां जांच लें. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से प्रारंभ होगी जो 20 मार्च 2022 तक चलेगी.

जरूरी सूचनाः आवेदकों के लिए यूकेएसएसएससी की वेबसाइट पर जाकर ‘OTR' लिंक पर क्लिक कर अपना One Time Registration Profile बनाना अनिवार्य है.

महत्वपूर्ण तिथियां

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथिः 20 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 05 मार्च 2022
लिखित परीक्षा की अनुमानित तिथिः अगस्त, 2022