विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2019

यूपी सरकार का बड़ा फैसला, TGT भर्ती के लिए अब नहीं देना होगा इंटरव्यू

UP TGT भर्ती के लिए इंटरव्यू को खत्म कर दिया गया है.अब उम्मीदवारों को सिर्फ लिखित परीक्षा ही देनी होगी. परीक्षा के बाद मेरिट निकाली जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.

यूपी सरकार का बड़ा फैसला, TGT भर्ती के लिए अब नहीं देना होगा इंटरव्यू
UP TGT भर्ती के लिए अब उम्मीदवारों को इंटरव्यू नहीं देना होगा.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश सरकार ने टीजीटी (UP TGT) के लिए इंटरव्यू को खत्म कर दिया गया है. सरकार (UP Government) के इस बड़े फैसले से उम्मीदवारों को लाभ होगा. अब उम्मीदवारों को सिर्फ लिखित परीक्षा ही देनी होगी. परीक्षा के बाद मेरिट निकाली जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. कैबिनेट के फैसले के अनुसार यूपी माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड नियमावली-1998 में पांचवें संशोधन को मंजूरी दी गई है. बता दें कि सरकार ने यह फैसला इंटरव्यू में होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से लिया है. 

यूपी माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड हाईस्कूल टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की भर्ती करवाता है. बता दें कि टीजीटी पास शिक्षक छठी क्लास से लेकर 10वीं तक के बच्चों को पढ़ाते हैं. वहीं पीजीटी के शिक्षक सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के बच्चों को पढ़ाते हैं. 

टीजीटी और पीजीटी दोनों ही परीक्षाएं राज्य स्तर पर आयोजित की जाती हैं. उत्तर प्रदेश में यह परीक्षा लोकप्रिय है और लाखों उम्मीदवार हर साल टीजीटी और पीजीटी के लिए आवेदन करते हैं. 

अन्य खबरें
FCI Recruitment 2019: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 4103 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए डिटेल
Sarkari Naukri: रेलवे में 2 लाख 30 हजार पदों पर होगी भर्ती, RRB अधिकारी ने दी ये जानकारी

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com