विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2022

UPTET Answer Key 2021: यूपीटीईटी ‘आंसर की’ के खिलाफ इस तरह दर्ज कराएं आपत्ति, 1 फरवरी है आखिरी तारीख

UPTET Answer Key 2021: यूपीटीईटी 2021 उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी है. अगर आपको लगता है कि किसी प्रश्न का उत्तर सही नहीं है, तो तुरंत आपत्ति दर्ज करवा लें.

UPTET Answer Key 2021: यूपीटीईटी ‘आंसर की’ के खिलाफ इस तरह दर्ज कराएं आपत्ति, 1 फरवरी है आखिरी तारीख
UPTET Answer Key 2021: एक फरवरी तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति
नई दिल्ली:

UPTET Answer Key 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test 2021) की उत्तर कुंजी को 27 जनवरी को जारी किया गया है. यूपीटीईटी उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का लिंक भी एक्टिव किया जा चुका है और परीक्षा देने वाले उम्मीदवार इस लिंक की मदद से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. यूपीटीईटी 2021 उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी है. अगर आपको लगता है कि किसी प्रश्न का उत्तर सही नहीं है, तो तुरंत आपत्ति दर्ज करवा लें. आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने की विंडो 1 फरवरी के बाद बंद कर दी जाएगी.

यूपीटीईटी आंसर की 2021 ऐसे करें चेक (UPTET Answer Key 2021)

यूपीटीईटी 'आंसर की' 2021 को upbasiceduparishad.gov.in या updeled.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है.  यूपीटीईटी ‘आंसर की' 2021 पीडीएफ फॉर्मेट में दी गई होगी और हर प्रश्न का सही उत्तर इसमें दिया गया है. अगर किसी प्रश्न का उत्तर गलत लगता है तो आप आपत्ति दर्ज कर दें. अगर बोर्ड द्वारा आपत्ति सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी में सुधार किया जाएगा. जिसके बाद नई व अंतिम उत्तर कुंजी को 23 फरवरी को अपलोड किया जाएगा.

कब आएगा रिजल्ट

अंतिम उत्तर कुंजी को जारी करने के दो दिन बाद ही रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा. यानी यूपीटीईटी रिजल्ट 25 फरवरी को जारी होगा. उम्मीदवार यूपीटीईटी परीक्षा के रिजल्ट upbasiceduparishad.gov.in & updeled.gov.in पर चेक कर सकेंगे.

गौरतलब है कि यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को किया गया था. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में हुआ था. पहली शिफ्ट सुबह 10:00 से और 12:30 तक की थी. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक की थी. वैसे ये परीक्षा दिसंबर महीने में होनी थी. लेकिन पेपर लिंक होने के चलते इसे रद्द कर दिया गया था और जनवरी में फिर से इसका आयोजन किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com