UPTET Result 2022 Live: उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा (UPTET 2022) ने यूपीटीईटी रिजल्ट जारी कर दिया है. जारी किए गए नतीजों के अनुसार प्राइमरी में 38% और अपर प्राइमरी में 28% अभ्यर्थी ये परीक्षा पास कर सकें हैं. आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आप रिजल्ट देख सकते हैं. आज सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण की ओर से रिजल्ट घोषित किया गया है.
यूपीटीईटी परिणाम 2022 की जांच कैसे करें?
UPTET परिणाम 2021-22 को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट देखने के लिए आपको UPTET आधिकारिक वेबसाइट - updeled.gov.in पर जाना होगा. रिजल्ट का एक लिंक यहां आपको मिलेगा. इस लिंक को खोलकर पूछी गई जानकारी भरकर आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि रिजल्ट जारी होने के बाद ये वेबसाइट सही से काम नहीं कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही ये खुल जाएगी. माना जा रहा है कि वेबसाइट पर हेवी ट्रैफिक आ रही है. जिसके कारण ये सही से काम नहीं कर रही है.
Live Updates: UPTET Result 2022 से जुड़े ताजा अपडेट्स
प्राथमिक स्तर पर 4,43,598 अभ्यर्थियों ने ये परीक्षा पास की है. जबकि उच्च प्राथमिक स्तर पर 2,16,994 अभ्यर्थी ये एग्जाम पास करने में कामयाब हुए हैं. हालांकि अभी तक वेबसाइट सही नहीं हुई है. जिसके कारण अभी तक उम्मीदवार अपना रिजल्ट नहीं देख पाए हैं.
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (यूपीबीईबी) ने यूपीटीईटी परिणाम 2022(UPTET Result 2022) जारी कर दिया है. updeled.gov.in पर जाकर आप रिजल्ट देख सकते हैं.
यूपीटीईटी 2022 परीक्षा का परिणाम अब से थोड़ी देर बाद जारी कर दिया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
यूपीटीईटी 2022 नतीजों से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए या परिणाम संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्तर हेल्पलाइन नंबर और ईमेल के माध्यम से पूछा जा सकता है. यूपीटीईटी हेल्पलाइन नंबर: 0532 2466761/2466769/2467504 ईमेल: uptethelpline@gmail.com. है.
UPTET परिणाम 2021-22 चेक करने के लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार पहले से ही ये जानकारी अपने पास रखें और रिजल्ट निकलते ही इसे सही से भरकर अपना परिणाम जांच लें.
यूपीटीईटी कटऑफ हासिल करने वाले उम्मीदवार यूपी के सरकारी स्कूलों में रिक्त शिक्षक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.