विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2022

UPTET EXAM देने वाले उम्मीदवारों को करना होगा इन दिशा-निर्देशों का पालन, 23 जनवरी को है एग्जाम

UPTET Exam: 23, जनवरी को होने वाली यूपीटीईटी 2021 परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. आदेश के अनुसार परीक्षा केंद्र में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दाखिला दिया जाएगा. जिनके पास एडमिट कार्ड होगा.

UPTET EXAM देने वाले उम्मीदवारों को करना होगा इन दिशा-निर्देशों का पालन, 23 जनवरी को है एग्जाम
अलग कक्ष का भी होगा इंतजाम
नई दिल्ली:

UPTET Exam: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET 2021) का आयोजन 23, जनवरी, 2022 को होने वाला है. ये परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा और परीक्षा केंद्र पर कई तरह के नियमों का पालन करना होगा. 23, जनवरी को होने वाली यूपीटीईटी 2021 परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. आदेश के अनुसार परीक्षा केंद्र में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दाखिला दिया जाएगा. जिनके पास एडमिट कार्ड होगा. इसलिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवार यूपीटीईटी एडमिट कार्ड को वेबसाइट से डाउनलोड कर लें. 

 परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश -

1.परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अपने साथ पहचान पत्र लाना होगा. वोटरआईडी, आधार कार्ड पहचान पत्र के तौर पर ले जाए जा सकते हैं.

2.कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा और मास्क लगाकर आना होगा.

3.इलेक्ट्रॉनिक पेन, मोबाइल फोन, ज्योमेट्री, हेल्थ बैंड, ईयरफोन, ब्लूटूथ, माइक्रोफोन जैसी कोई भी चीज ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

4.हर कक्ष में हैंड सेनेटाइजर रखा जाएगा. अभ्यर्थियों को मास्क उतारने की अनुमति नहीं होगी और हर किसी को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा.

5.टीईटी परीक्षा जिन केंद्रों पर होगी वहां पर थर्मल स्कैनर और ऑक्सीमीटर की व्यवस्था की जाएगी.

6. वहीं जिन उम्मीदवारों को खांसी, बुखार या कोई ओर समस्या होगी, उनके लिए एक अलग कक्ष का इंतजाम किया जाएगा.

बता दें कि इस बार यूपीटीईटी परीक्षा के लिए कुल 21 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. यूपीटीईटी परीक्षा आयोजन पहले 28 नवंबर को होना था. लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी. वहीं अब 23 जनवरी को इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

दो शिफ्ट में होगी यूपीटीईटी परीक्षा

यूपीटीईटी परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10:00 से शुरू होगी और 12:30 तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक की है. वहीं परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए उम्मीदवारों को फ्री बस सेवा दी जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com