UPTET 2019: यूपीटीईटी परीक्षा जनवरी में, अधिकारी ने बताया कब आएगी तारीख

UPTET 2019 परीक्षा अब जनवरी 2020 में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए 16 लाख 58 हजार उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

UPTET 2019: यूपीटीईटी परीक्षा जनवरी में, अधिकारी ने बताया कब आएगी तारीख

UPTET Exam: 22 दिसंबर को होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. 

खास बातें

  • यूपीटीईटी परीक्षा की तारीख 2 दिनों में जारी होगी.
  • परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाएगी.
  • परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी.
नई दिल्‍ली:

UPTET 2019 Exam: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तारीख (UPTET 2019 Exam Date) 2 दिनों में जारी कर दी जाएगी. सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने NDTV को बताया, ''आयोग अभी परीक्षा की नई तारीख पर विचार कर रहा है, तारीख तय होते ही सरकार से परमीशन ली जाएगी. आने वाले दो दिनों में परीक्षा (UPTET Exam) की नई तारीख जारी कर दी जाएगी.'' उन्होंने कहा, ''दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है ऐसे में इस साल यूपीटीईटी (UPTET) परीक्षा नहीं हो सकेगी, अब ये परीक्षा अगले साल जनवरी में आयोजित की जाएगी.''

बता दें कि CAA और NRC को लेकर हो रहे विरोध के चलते यूपी के कई शहरों में इंटरनेट सेवाएं बद कर दी गई थी जिसके चलते यूपीटीईटी के उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में 22 दिसंबर को होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. 

बता दें कि परीक्षा में 16 लाख 58 हजार अभ्यर्थियों को शामिल होना था और परीक्षा संपन्न कराने के लिए 1986 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. अब नई तारीख आने के बाद परीक्षा 2 शिफ्टों में सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2.30 से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित की जाएगी. यूपीटेट परीक्षा का आयोजन हिंदी, अंग्रेंजी, संस्कृत और ऊर्दू भाषा में किया जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्या है यूपीटीईटी परीक्षा
UPTET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में पास होने वालों को UPTET पात्रता प्रमाण पत्र  दिया जाता है जो कि 5 वर्षों के लिए वैध होता है. यूपीटेट में पास होने वालों के लिए वैकेंसी निकाली जाती है. इसके बाद लिखित परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों के पदों पर नियुक्तियां होती हैं.