UPTET Notification 2022: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी. लाखों की संख्या में उम्मीदवार यूपीटीईटी नोटिफिकेशन (UPTET Notification) का इंतजार कर रहे हैं. विभाग द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे. यूपीटेट परीक्षा दो पेपर के लिए आयोजित की जाती है, जिसमे पेपर 1 और पेपर 2 होता है.
इलेक्ट्रिकल विभाग में निकली भर्ती के लिए 10 अक्टूबर से पहले करें आवेदन
योग्य होने के लिए उम्मीदवारों का 18 वर्ष का होना अनिवार्य है और साथ ही उनके पास ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष डिग्री भी होनी चाहिए. यूपीटीईटी परीक्षा दो पेपर के लिए आयोजित की जाएगी. पेपर 1 क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए योग्य माने जाएंगे वहीं पेपर 2 क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के पात्र होंगे. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की डिटेल में जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के माध्यम से उम्मीदवारों को दी जाएगी.
यूपीटीईटी नोटिफिकेशन कब जारी होगा
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने अभी तक नोटिफिकेशन जारी करने के संबंध किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है. कोरोना संक्रमण के वजह से बहुत से भर्ती परीक्षाओं में देरी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का नोटिफिकेशन अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं