UPTET 2019 Exam: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (UPTET Exam) परीक्षा 8 जनवरी 2020 (UPTET 2019 Exam Date) को आयोजित की जाएगी. सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने NDTV को बताया, "यूपीटीईटी परीक्षा 8 जनवरी को आयोजित की जाएगी. इसके संबंध में आधिकारिक नोटिस जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.'' इससे पहले यह परीक्षा 22 दिसंबर को होनी थी लेकिन राज्य में नागरिकता कानून संशोधन के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन और उसके बाद इंटरनेट सेवा बंद किए जाने के चलते यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. अब परीक्षा 8 जनवरी को होनी है और इसीलिए उच्च शिक्षा विभाग ने सभी डिग्री कॉलेजों को आदेश दिया है कि वे 8 जनवरी को सभी कॉलेजों की छुट्टी घोषित करें जिससे कि परीक्षा केंद्रों की कमी को पूरा किया जा सके.
इससे पहले 26 दिसंबर को सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने NDTV को बताया था कि परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाएगी. बता दें कि इस परीक्षा में प्राइमरी टेस्ट के लिए 10 लाख 68 हजार 912 उम्मीदवारों ने खुद को रजिस्टर किया है, वहीं प्राइमरी से ऊपर शिक्षक के तौर पढ़ाने के लिए 5 लाख 65 हजार 337 उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया है.
यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा में कक्षा 1 से 5वीं कक्षा तक पढ़ाने और 5वीं से 8वीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए अलग-अलग पेपर होते हैं. परीक्षा 2 शिफ्टों में सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2.30 से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित की जाएगी. यूपीटेट परीक्षा का आयोजन हिंदी, अंग्रेंजी, संस्कृत और ऊर्दू भाषा में किया जाएगा.
क्या है यूपीटीईटी परीक्षा
UPTET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में पास होने वालों को UPTET पात्रता प्रमाण पत्र दिया जाता है जो कि 5 वर्षों के लिए वैध होता है. यूपीटेट में पास होने वालों के लिए वैकेंसी निकाली जाती है. इसके बाद लिखित परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों के पदों पर नियुक्तियां होती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं