यूपीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड (UPTET Admit Card) अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड 12 दिसंबर को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड (UPTET 2019 Admit Card) डाउनलोड कर सकेंगे. इस साल यूपीटेट परीक्षा के लिए 16 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. UPTET 2019 परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2.30 से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी. यूपीटेट परीक्षा का आयोजन हिंदी, अंग्रेंजी, संस्कृत और ऊर्दू भाषा में किया जाएगा.
UPTET 2019 परीक्षा की आंसर-की 26 दिसंबर को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. आंसर-की में दिए गए किसी सवाल के जवाब पर उम्मीदवार 30 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. यूपीटीईटी परीक्षा में 2 पेपर होते हैं. पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक में पढ़ाना चाहते हैं. वहीं, पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 6 से लेकर 8 तक में पढ़ाना चाहते हैं.
बता दें कि पिछले साल यूपीटीईटी परीक्षा नवंबर में आयोजित की गई थी और इस परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर में जारी किया गया था. पिछले साल करीब 11 लाख लोगों मे सीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 33 फीसदी उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं