UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नेत्र परीक्षण अधिकारी मुख्य परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में योग्य घोषित किया गया है, वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपीएसएसएससी नेत्र परीक्षण अधिकारी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की है. आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होगी जो 7 अगस्त तक चलेगी. उम्मीदवार 14 अगस्त 2023 तक अपने फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे.
UPSSSC Netra Parikshan Adhikari Main Notification
UPSSSC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथिः 18 जुलाई 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 7 अगस्त 2023 तक
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 7 अगस्त 2023 तक
आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तारीखः 14 अगस्त 2023 तक
UPSSSC Recruitment 2023: पदों की संख्या
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में नेत्र परीक्षण अधिकारी के कुल 157 पदों पर भर्तियां करेगा.
UPSSSC Recruitment 2023: कैसा होगा चयन
आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार नेत्र परीक्षण अधिकारी मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक परीक्षा 2022 के स्कोर के आधार पर की जाएगी. इसलिए इस परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं और उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड जारी किया गया हो. प्रारंभिक परीक्षा में वास्तविक स्कोर अथवा नार्मलाइस्ड स्कोर में शून्य या उससे कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा.
UPSSSC Recruitment 2023: एप्लीकेशन फीस
उम्मीदवारों को 25 रुपये एप्लीकेशन फीस देना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों द्वारा किया जाएगा.
UPSSSC Recruitment 2023: आवेदन प्रक्रिया
यूपीएसएसएससी नेत्र परीक्षण अधिकारी मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा. किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं. वहां होमपेज पर लाइव एडर्वटाइजमेंट सेगमेंट के संबंधित विज्ञापन पर क्लिक करें. इसके बाद आवेदन फॉर्म भर लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं