BPSC Teacher Bharti 2023: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जब से बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली का ऐलान किया है, तब से बीपीएस शिक्षक भर्ती 2023 की खबर मीडिया में छाई हुई है. बीपीएससी टीचर भर्ती प्रक्रिया के जरिए बिहार में 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षकों की भर्तिया की जानी है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य में प्राइमरी स्कूल टीचर, टीजीटी टीचर और पीजीटी टीचरों के हजारों पदों पर भर्ती होनी है. फिलहाल बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू है. बीपीएससी टीचर भर्ती फॉर्म को भरने में उम्मीदवारों को बहुत परेशानी हो रही है, जिसे लेकर उम्मीदवार शिकायत कर रहे हैं. आइये जानते हैं बीपीएससी टीचर भर्ती 2023 की दस बड़ी बातों के बारे में-
बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती पर ताजा अपडेट्स
बिहार सरकार बीपीएससी टीचर भर्ती के जरिए 1 लाख 70 हजार 461 पदों को भरेगा. ये भर्तियां पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के 79,943 पद, टीजीटी टीचर (नौंवी से 10वीं कक्षा तक) 32,916 पद और पीजीटी टीचर (कक्षा 11वीं से कक्षा 12वीं तक) के 57,602 पदों पर होंगी.
बीपीएससी भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 15 जून से 12 जुलाई तक भरे जाने थे. आयोग ने आवेदन की लास्ट डेट को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है.
सर्वर के स्लो होने और बीपीएससी भर्ती फॉर्म को भरने में उम्मीदवारों को दो से तीन घंटे का समय लग रहा है, जिसे लेकर उम्मीदवार लगातार शिकायत कर रहे हैं.
इन्हीं शिकायतों के बाद बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 जुलाई से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी है.
बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा 19 और 20 अगस्त को होने वाली थी, जिसे कैंसिल कर दिया गया है.
अब यह परीक्षा 24 और 25 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी. सीटेट परीक्षा के कारण आयोग ने बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है.
पहले बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए केवल बिहार के लोग ही भर सकते थे.
बिहार सरकार ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती नियम में परिवर्तन किया है. अब बिहार के बाहर के लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
हालांकि बिहार में इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है. राज्य भर में इसके विरोध में आंदोलन तेज हो गए हैं.
प्राइमरी स्कूल टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल, टीजीटी और पीजीटी टीचर के लिए 21 साल होनी चाहिए.