UPSSSC PET 2023 Admit Card: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 के एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है. अधिसूचना के अनुसार यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड कल यानी 19 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे. इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान पत्र लेकर जाना होगा. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले पहुंचना होगा.
BPSC बिहार स्कूल टीचर भर्ती का रिजल्ट आज, प्राथमिक शिक्षकों का अभी करना होगा इंतजार
यूपीएसएसएससी पीईटी यानी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को किया जाना है. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह पाली की परीक्षा 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दोपहर पाली की परीक्षा 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक चलेगी. राज्य के 35 जिलों में यूपीएसएसएससी पीईटी का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पिछले साल इस परीक्षा में करीब 37 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. वहीं उम्मीद है कि इस बार यह आंकड़ा 25 लाख के पार होगा.
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा उन स्थानीय उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भाग लेना चाहते हैं. पीईटी स्कोर/प्रमाणपत्र जारी होने की तारीख से 1 वर्ष की अवधि के लिए वैध होता है.
UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से
यूपीएसएसएससी पीईटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download UPSSSC PET 2023 admit card 2023
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर पीईटी 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं