BPSC TRE Results 2023 Live: बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली के लिए परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. खबर है कि लाखों उम्मीदवारों का रिजल्ट का यह इंतजार आ खत्म हो सकता है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), आज शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई) परिणाम 2023 घोषित कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2023 रिजल्ट आज शाम 6 बजे के बाद जारी किया जाएगा. उम्मीदवार बीपीएससी टीआरई रिजल्ट 2023 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.
BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे, उच्च माध्यमिक शिक्षकों का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, अपडेट
रिपोट्स के मुताबिक आयोग आज सिर्फ उच्च माध्यमिक विद्यालयों (higher secondary) के लिए शिक्षकों का परिणाम जारी करेगा. बता दें कि अभी तक प्राथमिक शिक्षकों के रिजल्ट पर कोई निर्णय नहीं हो सका है और यह मामला अभी कोर्ट में है.
अभी दो दिन पहले बीपीएससी द्वारा बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी किया गया था, जो वेबसाइट पर उपलब्ध है. आंसर-की के बाद रिजल्ट का नंबर है.
NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने इंजीनियर के 400 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, गेट स्कोर जरूरी
हाल ही में, बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा था कि परिणाम घोषित करने में समय लगेगा, क्योंकि इसमें लगभग 1,634 मेरिट सूची तैयार करना शामिल है. इसलिए उम्मीदवार धैर्य बना कर रखें और हमें अपना काम करने दें. शुरुआत में सीटीईटी परिणाम 2023 और उम्मीदवारों द्वारा ओएमआर शीट में गलतियों के कारण बिहार शिक्षक परिणाम 2023 को घोषित किए जाने में देरी की बात समाने आई थी.
UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से
BPSC TRE Result 2023 कैसे करें चेक | How to download BPSC TRE Result 2023?
सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर रिजल्ट के लिए लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही बीपीएससी शिक्षक परिणाम 2023 प्रदर्शित हो जाएगा.
अब स्कोर कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं