RRB ALP Result 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन 25 से 29 नवंबर 2024 को किया गया था, जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था. अब उन उम्मीदवारों को अपने आरआरबी एएलपी रिजल्ट 2024 ( RRB ALP Result 2024) का बेसब्री से इंतजार है. रिजल्ट के जनवरी में जारी होने की उम्मीद है. वहीं मीडिया खबरों की मानें तो आरआरबी एएलपी रिजल्ट 2024 आने वाले दिनों में जारी किया जा सकता है. बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइटों rrbcdg.gov.in पर आरआरबी एएलपी रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा. जो उम्मीदवार आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपने रिजल्ट आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं, जहां उन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन किया था.
आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 परीक्षा 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर, 2024 को आयोजित की गई थी. इसका प्रोविजनल आंसर-की 5 दिसंबर, 2024 को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2024 थी. ऐसे में रिजल्ट के जनवरी में जारी होने की उम्मीद है.
आरआरबी एएलपी (Assistant Loco Pilot) चयन प्रक्रिया में कई चरण हैं. पहला चरण सीबीटी परीक्षा स्टेज 1 है, जिसमें जनरल नॉलेज, मैथमेटिक्स, रीजनिंग और साइंस विषय से प्रश्न होते हैं. इसके बाद सीबीटी परीक्षा स्टेज 2 में टेक्निकल और ट्रेड स्पेशफिक स्किल्स से प्रश्न होंगे. सीबीटी 1 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही सीबीटी 2 में भाग ले सकेंगे. अगर चरण कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट है. उसके बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा. अंतिम चरण मेडिकल टेस्ट का होता है.
CBSE ने ग्रुप बी और सी पदों पर निकाली भर्ती, 212 पदों के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास वाले योग्य
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 18799 असिस्टेंट लोको पायलट रिक्तियों को भरना है. आरआरबी ने पहले 5696 रिक्तियों का विज्ञापन दिया था, लेकिन बाद में क्षेत्रीय रेलवे से प्राप्त अतिरिक्त मांग के मद्देनजर इसे बढ़ाकर 18,799 कर दिया.
आरआरबी एएलपी रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें (How to Check RRB ALP Result 2024)
सबसे पहले आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट www.rrb.gov.in पर जाएं.
इसके बाद लेटेस्ट नोटिफिकेशन सेक्शन के तहत “RRB ALP Result 2025” लिंक (एक्टिव होने पर) पर क्लिक करें.
यहां उम्मीदवार अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करें.
लॉग इन करने के बाद, आरआरबी एएलपी स्कोर और योग्यता स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अपना परिणाम डाउनलोड करें और इसे पीडीएफ के रूप में सहेजें.
अंत में भविष्य के संदर्भ और उपयोग के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं