Coronavirus: UPSC ने स्थगित की मेडिकल सर्विस रिक्रूटमेंट एग्जाम से जुड़ी ये प्रक्रिया

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम 2020 का नोटिफिकेशन पोस्टपोन कर दिया है.

Coronavirus: UPSC ने स्थगित की मेडिकल सर्विस रिक्रूटमेंट एग्जाम से जुड़ी ये प्रक्रिया

UPSC ने मेडिकल सर्विस रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन को पोस्टपोन कर दिया है.

नई दिल्ली:

Coronavirus: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम 2020 का नोटिफिकेशन  जारी करने के बजाए पोस्टपोन कर दिया है. कमीशन ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी करके बताया, "इस प्रक्रिया को अगली सूचना तक स्थगित किया जाता है." कोरोनावायरस महामारी के चलते UPSC पहले ही कई अहम रिक्रूटमेंट एग्जाम पोस्टपोन कर चुका है. इसमें NDA एग्जाम भी शामिल है, जो 19 अप्रैल को आयोजित किया जाना था. 

यूपीएससी ने बुधवार को वेबसाइट पर नोटिस जारी करके बताया, "कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम 2020 का नोटिफिकेशन 8 अप्रैल को जारी होना था, लेकिन अब इसे अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है." बता दें कि 19 जुलाई को होने वाले रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए यूपीएससी मेडिकल सर्विस के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल को खत्म होने वाली थी. 

UPSC इससे पहले इकोनॉमिक सर्विस/ इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस एग्जाम 2020 के लिए भी नोटिफिकेशन स्थगित कर चुका है. इसके लिए 25 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होनी थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कमीशन ने 2019 के सिविल सर्विस एग्जाम की रिक्रूटमेंट एक्टिविटीज को भी रोक दिया है. 20 मार्च को यूपीएससी ने इंटरव्यू राउंड को पोस्टपोन कर दिया था. इसके बारे में कमीशन ने नोटिस जारी करके बताया था, "कोरोनावायरस के कारण पनपे हालातों के मद्देनजर मेन एग्जामिशन के लिए उम्मीदवारों का पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) को स्थगित किया जाता है. ये इंटरव्यू 23 मार्च से 3 अप्रैल तक के बीच शेड्यूल किए गए थे."