विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2020

UPSC Exams 2020: यूपीएससी परीक्षाओं की तारीखों की हुई घोषणा, जानिए पूरी डिटेल

UPSC Civil Services Exam 2020 की घोषणा 12 फरवरी को की जाएगी. सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 31 मई को आयोजित की जाएगी.

UPSC Exams 2020: यूपीएससी परीक्षाओं की तारीखों की हुई घोषणा, जानिए पूरी डिटेल
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन 12 फरवरी को आएगा.
नई दिल्ली:

UPSC:  संघ लोक सेवा आयोग  (Union Public Service Commission) 8 जनवरी को NDA & NA (I) परीक्षा के तौर पर इस साल की पहली भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. इससे पहले यूपीएससी ने बीते साल जून के महीने में ही 2020 की भर्तियों का कैलेंडर  (Recruitment Calendar) जारी कर दिया था. बता दें कि आयोग के सालाना भर्ती कैलेंडर में आईएएस, एनडीए, जियोलॉजिस्ट सर्विस एग्जाम जैसी भर्ती परीक्षाएं रहती हैं. यह कैलेंडर सटीक और विश्वसनीय रहता है. यहां तक कि कर्मचारियों की भर्ती करने वाली कई संस्थाओं ने यूपीएससी के इस भर्ती कैलेंडर के फॉर्मेट को फोलो भी किया है. यूपीएससी हर साल सिविल सर्विस जैसी अहम परीक्षा का आयोजन करता है. बता दें कि हर साल सिविल सर्विस परीक्षा के लिए तकरीबन 10 लाख उम्मीदवार रजिस्टर करते हैं.

SBI Recruitment: 8 हजार जूनियर असोसिएट्स पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

इस साल होने वाली सिविस सर्विस 2020 भर्ती की घोषणा 12 फरवरी को की जाएगी. सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 31 मई को आयोजित की जाएगी. सिविल सर्विस के अलावा यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा, कम्बाइन्ड डिफेंस सर्विस परीक्षा और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा भी आयोजित करता है. मार्च के महीने में  इंडियन इकनॉमिक सर्विस/इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा की घोषणा की जाएगी. परीक्षा का आयोजन 26 जून को होगा.

रेलवे में असिस्टेंट डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर, इंडियन ऑर्डनेंस फैक्टरी हेल्थ सर्विस में असिस्टेंट मेडिल ऑफिसर और सेंट्रल हैल्थ सर्विस में जूनियर पदों पर भर्ती के लिए कंबाइन्ड मेडिकल सर्विस परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित की जाएगी. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 8 अप्रैल से शुरू होंगे.

RRB Group D Exam Date: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा मार्च में संभव, 1 लाख से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

अप्रैल महीने में यूपीएससी केंद्रीय सैन्य पुलिस बलों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा के जरिए सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत- तिब्बत सीमा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल में असिस्टेंट कमांडेंट्स (ग्रुप ए ) का चयन किया जाएगा.  

साल में दो बार आयोजित की जाने वाली एनडीए परीक्षा का दूसरा संस्करण एनए परीक्षा 2020 की जून के महीने में घोषणा की जाएगी. 6 सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.  

इसी तरह साल में दो बार होने वाले सीडीएस एग्जाम को लेकर नोटिफिकेशन अगस्त 2020 में आएगा. इससे पहले सीडीएस परीक्षा का नोटिफिकेशन अक्टूबर 2019 में आया था जिसकी परीक्षा 2 फरवरी को होनी है.  

साल 2020 में होने वाली यूपीएससी परीक्षाओं के कैलेंडर के लिए यहां क्लिक करें  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com