UPSC EPFO Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में इंफॉर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट ऑफिसर (Enforcement Officer/ Accounts Officer) और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (Assistant Provident Fund Commissioner) के कुल 577 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं. यूपीएसई ईपीएफओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. आयोग 25 फरवरी को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा.
UPSC IAS 2023: यूपीएससी आवेदन फॉर्म में कर लें सुधार, मौका 28 फरवरी तक
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 25 फरवरी 2023 से शुरू
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 17 मार्च 2023 तक
कितनी होनी चाहिए उम्र
यूपीएसई ईपीएफओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.
योग्यता कितनी
आयोग ने अपने संक्षिप्त विज्ञापन में योग्यता का कोई जिक्र नहीं किया है. संभावना है कि आयोग योग्यता की जानकारी अपने डिटेल विज्ञापन में जारी करेगा. इसके लिए उम्मीदवारों को थोड़ा इंतजार करना होगा.
VIRAL STORY: जब शौक के लिए IITian ने छोड़ दी MNC की नौकरी और YouTube पर शुरू किया चैनल
चयन प्रक्रिया
आयोग इंफॉर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट ऑफिसर और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा की तारीख संक्षिप्त विज्ञापन में जारी नहीं की गई है. आयोग जल्द ही यूपीएसई ईपीएफओ भर्ती 2023 परीक्षा की तारीख जारी करेगा. अब तक यूपीएससी ट्रेंड के अनुसार लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू और सबसे अंत में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन शुल्क
आयोग की इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं