
UPSC CMS, IES/ISS Exam Schedule 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES)/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2025 (ISS) और संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2025 (CMS) के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं. ऑफिशियल नोटिस के मुतबिक यूपीएसई आईईएस/ आईएसएस 2025 का आयोजन 20, 21 और 22 जून 2025 को किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक. वहीं सीएमएस 2205 परीक्षा 20 जुलाई को होगी.
UPSC NDA 1 Result 2025: यूपीएससी एनडीए 1 एनए परीक्षा का परिणाम घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
यूपीएसई आईईएस/ आईएसएस 2025 एग्जाम शेड्यूल (UPSC IES/ISS Full Exam Schedule 2025)
20 जून को जनरल इंग्लिश की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
20 जून को जनर स्टडीज की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक
21 जून को जनरल इकोनॉमिक्स-1 और स्टैटिस्टिक्स-1 की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक
21 जून को जनरल इकोनॉमिक्स-2 और स्टैटिस्टिक्स-2 की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक
22 जून को स्टैटिस्टिक्स -3 की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
इंडियन इकोनॉमिक्स की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक
स्टैटिस्टिक्स-4 की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक
यूपीएससी सीएमएस 2025 एग्जाम शेड्यूल (UPSC CMS Exam Schedule 2025)
20 जुलाई को जनरल मेडिसिन और पीडियाट्रिक्स की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक.
20 जुलाई को सर्जरी, गाइनेकोलॉजिस्ट एंड ऑब्स्ट्रैटिक्स और प्रीवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक
30 मिनट पहले पहुंचना होगा
अभ्यर्थियों को प्रत्येक सत्र की परीक्षा के लिए कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचना आवश्यक है. आयोग ने परीक्षा तिथि के अगले दिन से लेकर सातवें दिन शाम 6 बजे तक अभ्यर्थियों को परीक्षा पत्रों में पूछे गए प्रश्नों के संबंध में अभ्यावेदन प्रस्तुत करने के लिए सात दिन की समय-सीमा निर्धारित की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं