विज्ञापन

UPSC NDA 1 Result 2025: यूपीएससी एनडीए 1 एनए परीक्षा का परिणाम घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UPSC NDA 1 Result 2025: यूपीएससी ने NDA और NA (I) परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. 

UPSC NDA 1 Result 2025: यूपीएससी एनडीए 1 एनए परीक्षा का परिणाम घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
UPSC NDA 1 Result 2025: यूपीएससी एनडीए 1 एनए परीक्षा का परिणाम घोषित
नई दिल्ली:

UPSC NDA 1 NA Result 2025 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी एनडीए (NDA) और एनए 1(NA) (I) परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. वेबसाइट पर सफल रहे उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर पीडीएफ में मौजूद हैं, वे 2 जनवरी, 2026 से शुरू होने वाले राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में 155वें पाठ्यक्रम और 117वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा इंटरव्यू के लिए पात्र हैं. यूपीएससी द्वारा एनडीए और एनए 1  परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को किया गया था. इस भर्ती अभियान के जरिए 406 पदों को भरा जाना है.  UPSC NDA 1 NA Result 2025: डायरेक्ट लिंक

उम्मीदवारों के मार्क-शीट फाइनल रिजल्ट के जारी की तिथि से पंद्रह (15) दिन के भीतर (एसएसबी साक्षात्कार समाप्त होने के बाद) आयोग की वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे, जो वेबसाइट पर तीस (30) दिन की अवधि तक उपलब्ध रहेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

यूपीएससी एनडीए और एनए (1)  रिजल्ट कैसे चेक करें | How to download UPSC NDA, NA (I) Result 2025

  • सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. 

  • स्क्रीन पर नजर आ रहे Written Result - National Defence Academy and Naval Academy Examination (I), 2025 लिंक पर क्लिक करें. 

  • क्लिक करते ही नेशनल डिफेंस एकेडमिक और नेवल एकेडमिक एग्जामिनेशन 2025 रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर खुलेगा. 

  • अब यहां से उम्मीदवार अपने रोल नंबर ढूंढें.  

  • रिजल्ट पीडीएफ को डाउनलोड कर प्रिंट भी ले सकते हैं. 

यूपीएससी एनडीए और एनए (1)  परीक्षा में सफल होने वाले सभी उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. यह इंटरव्यू चयन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण स्टेज है, जिसमें उम्मीदवारों की सोचने की क्षमता, नेतृत्व गुण, आत्मविश्वास और फिजिकल फिटनेस का परीक्षण किया जाएगा. आयोग ने इसकी जानकारी रिजल्ट के साथ जारी नोटिस में कहा. 

यूपीएससी ने एनडीए और एनए (1) रिजल्ट के साथ जारी नोटिस में कहा, "उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे लिखित परिणाम की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर भारतीय सेना भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर खुद को ऑनलाइन पंजीकृत करें. सफल उम्मीदवारों को चयन केंद्र और SSB साक्षात्कार की तिथियां आवंटित की जाएंगी, जिसकी सूचना पंजीकृत ई-मेल आईडी पर दी जाएगी. कोई भी उम्मीदवार जो पहले से ही साइट पर पंजीकरण कर चुका है, उसे ऐसा करने की आवश्यकता नहीं होगी. किसी भी प्रश्न/लॉगिन समस्या के मामले में, ई-मेल dir-recruiting6-mod@nic.in पर फॉरवार्ड किया जाना चाहिए."

एसएसबी इंटरव्यू

एसएसबी इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को संबंधित सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) को आयु और शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. उम्मीदवारों को मूल प्रमाण पत्र संघ लोक सेवा आयोग को नहीं भेजने चाहिए. किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए, उम्मीदवार आयोग के गेट 'सी' के पास सुविधा काउंटर पर व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 011-23385271/011-23381125/011-23098543 पर किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा एसएसबी/साक्षात्कार से संबंधित मामले के लिए उम्मीदवार टेलीफोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. सेना के लिए पहली पसंद के रूप में 011-26175473 या joinindianarmy.nic.in, नौसेना/नौसेना अकादमी के लिए पहली पसंद के रूप में 011-23010097/ ईमेल: officer-navy@nic.in या joinindiannavy.gov.in और वायु सेना के लिए पहली पसंद के रूप में 011-23010231 एक्सटेंशन 7645/7646/7610 या www.careerindianairforce.cdac.in.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: