UPSC Prelims Exam Updates: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने एक बयान में बताया कि सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए तारीखों का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. अगर एग्जाम को दोबारा से री-शेड्यूल किया जाएगा, तो इसके बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दे दी जाएगी. कमीशन ने ये भी कहा कि वे स्थगित हुए एग्जाम और इंटरव्यू की नई तारीखों के बारे में फैसला लॉकडाउन खत्म होने के बाद लेंगे. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है. कमीशन ने बताया कि ये फैसला 15 अप्रैल को हुई मीटिंग में कोरोनावायरस महामारी से देश में उत्पन्न हुई स्थिति को देखने के बाद लिया गया है.
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने केंद्र से सिविल सर्विस एग्जाम की फाइनल तारीख को क्लियर करने के लिए कहा था. शशि थरूर ने ट्विटर पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को ट्वीट में टैग करके 31 मई को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पर स्पष्टीकरण मांगा था. उन्होंने बताया था कि उनसे सिविल सर्विस का प्रीलिमिनरी एग्जाम देने वाले कई उम्मीदवार पूछ रहे हैं कि क्या कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से एग्जाम पोस्टपोन किया जा रहा है या नहीं.
इस पर कमीशन ने नोटिस जारी करके कहा, "सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम 2020, इंजीनियरिंग सर्विस मेन एग्जाम और जियोलॉजिस्ट सर्विस मेन एग्जाम की तारीखें पहले ही जारी की जा चुकी हैं. अगर हालातों के मद्देनजर इन एग्जाम की तारीखों को बदलने की जरूरत पड़ती है तो इस बारे में UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दे दी जाएगी."
नोटिस में आगे बताया गया, "कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम, इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस एग्जाम 2020 के लिए पहले से ही स्थगित नोटिस जारी कर दिए गए हैं. CAPF एग्जाम के लिए भी तारीखों की सूचना वेबसाइट पर दी जाएगी."
इसके अलावा नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDAI) एग्जाम को पहले ही अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. NDA -II एग्जाम के बारे में 10 जून को वेबसाइट पर सूचना दे दी जाएगी. इसके अलावा नोटिस में ये भी बताया गया कि किसी भी एग्जाम, इंटरव्यू या रिक्रूटमेंट के बारे में अगर कोई भी फैसला लिया जाएगा तो उसकी सूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर दे दी जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं