UPSC CSE 2023 Top 5 Rank Holders List: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पिछले हफ्ते यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE 2023) का परिणाम जारी किया है. इस परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है, दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान और तीसरा स्थान डी अनन्या रेड्डी ने हासिल किया है. आयोग ने यूपीएससी सीएसई 2023 रिजल्ट की घोषणा के चार दिनों बाद सभी सफल उम्मीदवारों के डिटेल मार्क्स अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड कर दी है. यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 1,016 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें 664 पुरुष और 352 महिलाएं हैं. यूपीएससी सीएसई 2023 टॉप 5 उम्मीदवारों की लिस्ट में दो महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
टॉपर आदित्य श्रीवास्तव
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 54.27 प्रतिशत अंक हासिल किए. आदित्य को 1,099 अंक मिले हैं, उन्हें लिखित परीक्षा में 899 और पर्सनैलिटी टेस्ट में 200 अंक शामिल हैं. परीक्षा में दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान रहे, जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 52.69 प्रतिशत अंक हासिल किए. अनिमेष को कुल 1,067 अंक मिले हैं, उन्होंने लिखित परीक्षा में 892 और पर्सनैलिटी टेस्ट में 175 अंक हासिल किए हैं. तीसरे स्थान पर डी अनन्या रेड्डी रहीं. वह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की उम्मीदवार के रूप में परीक्षा में शामिल हुईं. रेड्डी को 1,065 अंक (52.59 प्रतिशत) मिले. अनन्या को लिखित परीक्षा में 875 अंक और पर्सनैलिटी टेस्ट में 190 अंक मिलें.
सेंट स्टीफंस की रूहानी
चौथे नंबर पर पी के सिद्धार्थ रामकुमार को 1, 059 अंक मिले हैं. सिद्धार्थ रामकुमार को लिखित परीक्षा में 874 अंक और पर्सनैलिटी टेस्ट में 175 अंक मिले हैं. पांचवे नंबर पर रूहानी है, जिन्हें 1,049 अंक मिले हैं. उन्हें लिखित में 856 और साक्षात्कार में 193 अंक मिले. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई पूरी की.
परीक्षा कुल 2,025 अंकों की
आपको बात दें कि यूपीएससी सीएसई 2023 योग्यता कुल 2,025 अंकों में से निर्धारित की जाती है. लिखित या मुख्य परीक्षा 1,750 अंकों की और पर्सनैलिटी टेस्ट 275 अंकों का होता है. आपको बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 पिछले साल 28 मई को आयोजित की गई थी. सितंबर में आयोजित मुख्य लिखित परीक्षा के लिए 14,624 उम्मीदवार सफल हुए थे. आयोग के मुताबिक पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए कुल 2,855 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं