UPSC CDS I Final Merit List 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अभी दो दिन पहले ही यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा का फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया है. इस साल, 590 उम्मीदवारों ने सीडीएस 1 परीक्षा उत्तीर्ण की है. यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा में रणबीर नेगी ने पुरुष और दिव्या ने महिला श्रेणियों के तहत पुरुष और महिला अधिकारी अकादमी प्रशिक्षण में शीर्ष स्थान प्राप्त किया. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाकर मेरिट सूची देख सकते हैं. उम्मीदवारों के परिणामों में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षा शामिल नहीं है. UPSC CDS 1 Final List : लिंक
जिन उम्मीदवारों ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम में भाग लिया है, वे यूपीएससी सीडीएस 1 मेरिट लिस्ट को आयोग की आधिकारिक वेबासइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों के अंक आयोग की वेबसाइट पर अंतिम रिजल्ट घोषित होने की तिथि से 15 दिन यानी 30 दिनों तक उपलब्ध रहेंगे.
आयोग ने अपने आधिकारिक अधिसूचना में कहा, "सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है और इन उम्मीदवारों की जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता का सत्यापन सेना मुख्यालय द्वारा किया जाएगा."
यूपीएससी सीएडी 1 2024 मेरिट लिस्ट (How to check UPSC CDS I Merit List)
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “Result: Combined Defence Services Examination (I), 2024” लिंक पर क्लिक करें.
अगले पेज पर Combined Defence Services Examination (I) के पीडीएफ पर क्लिक करें.
एन नए टैब में यूपीएससी सीडीएस परिणाम 2024 का पीडीएफ खुलेगा.
पीडीएफ में अपना रोल नंबर देखें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव कर लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं