विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2024

UPPSC RO, ARO एडमिट कार्ड 2024 जारी, 40 जिलों में होगी परीक्षा, केंद्र पर CCTV से निगरानी

UPPSC RO, ARO Exam 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने आरओ/ एआरओ-2023 प्रीलिमिनरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यूपी में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती के लिए 11 फरवरी को परीक्षा होगी.

UPPSC RO, ARO एडमिट कार्ड 2024 जारी, 40 जिलों में होगी परीक्षा, केंद्र पर CCTV से निगरानी
UPPSC RO, ARO एडमिट कार्ड 2024 जारी
नई दिल्ली:

UPPSC RO, ARO Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपी आरओ/ एआरओ एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यूपीपीएससी ने आज यानी 2 फरवरी को यूपी समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तामल करना होगा. 

UPPSC PCS Exam 2024: यूपी पीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, जल्दी करें आवेदन 

यूपी आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन रविवार, 11 फरवरी को किया जाना है. यह परीक्षा दो पालियों में 40 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे तक दोपहर 3.30 बजे तक होगी. 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी के 411 पदों पर भर्ती निकाली है. जबकि यूपी आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए 1,069,725 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. ये आंकड़े बताते हैं कि यह परीक्षा को पास करना उम्मीदवारों के लिए टफ हो सकता है. क्योंकि एक पद के लिए 2,603 उम्मीदवार हैं. 

Railway Bharti 2024: 10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सदर्न रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 2860 पदों के लिए आवेदन शुरू

कुल 411 पदों में से 334 समीक्षा अधिकारी की भर्ती उत्तर प्रदेश सचिवायलय में जबकि 9 पद लोक सेवा आयोग में भरे जाएंगे. प्रशासन ने इस परीक्षा के लिए कड़ी तैयारी कर रखी है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर गहन जांच के साथ सीसीटीवी की व्यवस्था की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com