UPPSC Medical Officer Vacancy 2022: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने आयुष विभाग के तहत आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के कुल 611 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Job Notification) जारी किया है. गुरूवार को आयोग ने एक संक्षित नोटिस के माध्यम से ये जानकारी दी है. जल्द ही किसी भी समय इससे संबंधित विस्तृत अधिसूचना और एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किए जा सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2022 से शुरू की जाएगी और अंतिम तारीख 5 सितम्बर 2022 तक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करने में सक्षम होंगे.
आयोग के सचिव जगदीश द्वारा जारी किए गए सुचना के अनुसार, आवेदकों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) भरने से पहले वेबसाइट पर जाकर विज्ञापन में दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़ने की सलाह दी जाती है. उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार पद के लिए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आवेदन पत्र भरें.
स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा में 97 फीसदी उम्मीदवार हुए उपस्थित
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा स्टाफ नर्स (पुरुष वर्ग) मुख्य परीक्षा गुरूवार 4 अगस्त 2022 को आयोजित की गई. इस भर्ती (Recruitment) परीक्षा में कुल 97 फीसदी उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज कराइ है. स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा कुल 558 रिक्त पदों को भरने की लिए आयोजित की गई थी, जिसके लिए 960 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. लखनऊ के दो परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई.
CUET की परीक्षा स्थगित होने से छात्रों को हुई परेशानी, अब 12 अगस्त को होगी परीक्षा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं