UPSC ESE Mains Result 2022 Declared: upsc.gov.in पर जारी हुआ इंजीनियरिंग सर्विस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट

UPSC ESE Mains Result 2022 Declared: यूपीएससी इंजीनियरिंग मेन एग्जामिनेशन 2022 की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

खास बातें

  • upsc.gov.in पर जारी हुआ इंजीनियरिंग सर्विस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट
  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपना रिजल्ट चेक करें
  • उत्तीर्ण उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के अगले दौर में भाग लेंगे
नई दिल्ली:

UPSC ESE Mains Result 2022 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विस मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी इंजीनियरिंग मेन एग्जामिनेशन 2022 ( UPSC Engineering Service Main Examination 2022) की परीक्षा दी है, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. UPSC ESE Mains परीक्षा का आयोजन 26 जून 2022 को किया गया था और उसका रिजल्ट ही आज जारी किया गया है. यूपीएससी इंजीनियरिंग मेन एग्जामिनेशन 2022 में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के अगले दौर यानी साक्षात्कार /व्यक्तित्व परीक्षण में भाग ले सकेंगे. आयोग ने अब तक साक्षात्कार /व्यक्तित्व परीक्षण की तारीख की घोषणा नहीं की है. उम्मीद है कि साक्षत्कार इसी महीने आयोजित किया जाएगा. UP D.El.Ed 2022: डीएलएड डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन की रैंक लिस्ट जारी, कल से च्वाइंस फिलिंग शुरू  

UPSC ESE Mains Result 2022 Declared:विस्तृत आवेदन पत्र

यूपीएससी इंजीनियरिंग मेन एग्जामिनेशन 2022 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ) भरना होगा. इसका  लिंक 05 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक शाम 06.00 बजे तक सक्रिय रहेगा.IAS अवनीश शरण कैसे बने आईएएस अगर जानना चाहते हैं तो उनके ये 5 Tricks आपको UPSC में दिलाएंगे सफलता, आज से ऐसे करें तैयारी

UPSC ESE Mains Result 2022: ऐसे करें चेक

1. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

2. होमपेज पर ‘Whats New' सेक्शन पर क्लिक करें.

3.फिर ‘Written Result: Engineering Services (Main) Examination, 2022' के लिंक पर जाएं. 

4. इसके बाद इंजीनियरिंग सर्विसेज मेन्स एग्जाम 2022 रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा.

5. पीडीएफ में उम्मीदवार अपना रोल नंबर या नाम चेक कर सकते हैं.

UPSC ESE Mains Result 2022: 247 पदों पर भर्ती 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यूपीएससी इंजीनियरिंग मेन एग्जामिनेशन 2022 से सिविल इंजीनियरिंग कैडर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 247 पदों पर भर्ती की जाएग. इसके लिए 22 सितंबर से 12 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे.ITBP Constable Recruitment 2022: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में 100 से भी ज्यादा पदों पर युवाओं के लिए मौका