विज्ञापन
This Article is From May 02, 2025

UP PET 2025: यूपी पीईटी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन

UP PET 2025: यूपी पीईटी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आवेदन की प्रक्रिया 14 मई से शुरू होगी.

UP PET 2025: यूपी पीईटी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन
नई दिल्ली:

UP PET 2025 Registration: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस साल पीईटी 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 मई से शुरू होगी और आवेदन करने की लास्ट डेट 17 जून 2025 तय की गई है. रजिस्ट्रेशन शु्ल्क जमा करने की लास्ट डेट 24 जून 2025 तय की गई है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे आवेदन कर सकते हैं. हर साल अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ग्रुप सी के पदों को भरने के लिए पीईटी परीक्षा का आयोजन कराता है. 

हर साल इस परीक्षा में पिछले साल की तुलना में ज्यादा उम्मीदवार शामिल होने की उम्मीद है. पिछले सा 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं. इस परीक्षा के पास के नतीजे घोषित होने के बाद यूपी सरकार की ओर से ग्रुप सी की भर्तियों की वैकेंसी निकलेगी. जो उम्मीदवार पीईटी परीक्षा में पास होंगे उन्हें इन भर्तियों के भर्ती के पात्र होंगे. प्रारंभिक अर्हता परीक्षा हेतु आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन होंगे. 

इस भर्ती अभियान के जरिए इन पदों पर होगी भर्तियां

यूपी एएनएम मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग, राजस्व लेखपाल पद, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, आईटीआई अनुदेशक, एक्स-रे टेक्नीशियन, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं ऑडिटर,सम्मिलित तकनीकी सेवा, वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, गन्ना विभाग में सर्वेयर आदि पदों पर भर्ती के लिए पहले पीईटी में बैठना होता है। इन पदों पर भर्ती के लिए पीईटी अनिवार्य है.

क्या होनी चाहिए योग्यता

इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. आयु सीमा सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु सीमा 18 साल पूरी कर ली है और अधिकतम आयु सीमा 40 साल तय की गई है. 

ये भी पढ़ें-ISRO Bharti 2025: इसरो में निकली साइंटिस्ट और इंजीनियर की भर्ती, गेट स्कोर वालों के लिए सुनहरा मौका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com