
ISRO Scientist and Engineer Bharti 2025 : अगर आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि इसरों ने इंजीनियर और साइंटिस्ट के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप इस वैकेंसी के लिए खुद को योग्य समझते हैं तो अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी लास्ट डेट 19 मई 2025 तय की गई है. साथ ही फीस भरने की लास्ट डेट 21 मई 2024 है. इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाना होगा.
इस वैकेंसी के जरिए कुल 63 पदों को भरा जाएगा. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास क्या योग्यता होनी चाहिए इसकी जानकारी आगे दी गई है.
ISRO Engineer Bharti 20205 Notification
ISRO Scientist Bharti 2025 Notification
वैकेंसी डिटेल्स
- साइंटिस्ट/इंजीनियर 'SC' (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 22 पद
- साइंटिस्ट/इंजीनियर 'SC' (मैकेनिकल)- 33 पद
- साइंटिस्ट/इंजीनियर 'SC' (कम्प्यूटर साइंस)- 8 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में गेट स्कोर होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास कम से कम 65 प्रतिशत नंबरों के साथ या पॉइंट स्केल पर सी.जी.पी.ए. 6.84 के साथ संबंधित विषय में बीई/बी.टेक डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो अधिकतम आयु सीमा 28 साल निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 19 मई 2205 को आधार बनाकर की जाएगी. सरकारी नौकरी कर चुके, एक्स सैनिक, पीडब्लूडी कैटगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार, अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये के एप्लीकेशन फीस देना होगा. उम्मीदवार इंटरनेट बैंकिंग/यूनीफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस/डेबिट कार्ड (देशीय)/क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं