UP Assistant Teacher Result: उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक बेसिक शिक्षकों (UP Assistant Teacher Recruitment) की भर्ती के लिए रिजल्ट आज जारी किए जाने की उम्मीद है. इस रिजल्ट के लिए पिछले एक साल से करीब 4 लाख उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं. लेकिन ऐसी खबरें हैं कि रिजल्ट आज जारी होने के बाद वेबसाइट पर 13 मई को अपलोड किया जाएगा. ऐसे में रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट टीचर के करीब 69,000 पदों पर भर्ती की जाएगी. ये रिक्रूटमेंट प्रक्रिया उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा की जाएगी.
UP Assistant Teacher Result Link
UP Assistant Teacher Recruitment Result: उम्मीदवार ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद वेबसाइट पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद पूछी गई जानकारी भरें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
बता दें कि शिक्षकों के पदों पर भर्तियों के बारे में घोषणा साल 2018 में दिसंबर के महीने में की गई थी. इन भर्तियों के लिए करीब 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए 6 जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा कराई गई थी. कई उम्मीदवारों ने UPTET रिजल्ट को तीन प्रश्नों पर आधारित बताकर याचिका दायर कराई थी.
इस पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फैसला दिया था कि उन सभी प्रश्नों के लिए सभी उम्मीदवारों को एक समान नंबर दिए जाएंगे. अदालत के आदेश के बाद रिजल्ट को संशोधित किया गया और आधिकारिक वेबसाइट पर दोबारा से जारी किया गया.
इस रिक्रूटमेंट भर्ती के लिए कटऑफ सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 65 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के लिए 60 प्रतिशत की अनिवार्यता के साथ तय की थी. हालांकि, आधिकारिक जॉब नोटिफिकेशन में कट ऑफ मार्क्स पर जानकारी नहीं दी गई थी. इसमें सिर्फ कुल अंकों के बारे में बताया गया था. कई उम्मीदवारों ने कट ऑफ को लेकर भी याचिका दर्ज कराई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं